नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक चोर बड़े ही शातिर तरीके से 22 लाख की चोरी कर फरार हो गया. चोरी की ये वारदात यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के करीब 25 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक चोर का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
पांडव नगर इलाके के डी ब्लॉक में सुषमा भारद्वाज परिवार के साथ रहती हैं. 30 अप्रैल की रात टीवी देखते-देखते घर के सभी सदस्य एक ही कमरे में सो गए थे. सुबह जब उठे तो घर के एक कमरे में सामान बिखरा हुआ था. लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखी करीब 20 लाख की ज्वैलरी और 2 लाख कैश गायब था.
ग्रिल काटकर चोर हुआ दाखिल
सुषमा ने बताया कि चोर मकान के पिछले हिस्से का ग्रिल काटकर घर में दाखिल हुआ और बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. आसपास लगे सीसीटीवी में चोर की तस्वीर कैद हो गई है. इसके बावजूद पुलिस चोर को पकड़ने की गंभीरता नहीं दिखा रही.
सुषमा का कहना है कि वो हर दूसरे दिन थाने जाकर पुलिस से जानकारी लेती हैं लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिलता. वहीं पुलिस का दावा है कि चोर को पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही है.