नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिशनरेट में 16 मई को हुई मीटिंग में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अवैध खनन को लेकर कमिश्नरी के सभी 27 थानों के प्रभारी निरीक्षकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद जिन क्षेत्रों में अवैध रूप से खनन किए जाते हैं, वहां के प्रभारियों की तरफ से सक्रियता दिखाई गई. इसके बाद अवैध खनन के मामले में विभिन्न जगहों पर सात गिरफ्तार किए गए. यह कार्रवाई पांच थानों द्वारा की गई. खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले थानों में थाना एक्सप्रेसवे, थाना 113, थाना दादरी थाना दनकौर और थाना जारचा शामिल है.
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान छपरौली के पास से एक ट्रक को पकड़ा है. इसमें लाल रंग का मोरम भरा हुआ था. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे में पुलिस ने अमरपाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है, जिसमें डस्ट (मोरंग) भरा हुआ था. यह वायु प्रदूषित कर रहा था. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक तलब करने पर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया.
वहीं, मीडिया सेल ने बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मदनलाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इसके पास से एक ट्रक बरामद हुआ है, जिसमें अवैध रूप से रेत भरा हुआ था. इसके पास अवैध खनन से भरे हुए रेत के बारे में कोई दस्तावेज नहीं था. थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक का नाम इकबाल है. इसके मालिक योगेश शर्मा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है. उन्होंने बताया कि ये लोग ग्राम तिलपता के जंगल से अवैध रूप से मिट्टी खोदकर बेचने के लिए ले जा रहे थे.
थाना दनकौर क्षेत्र के चींती गांव के पास से थाना पुलिस ने प्रमोद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह अवैध रूप से खनन करके एक ट्रक में बालू भर कर ला रहा था. पुलिस ने उसके पास से अवैध खनन से भरा हुआ ट्रक बरामद किया है. थाना दनकौर क्षेत्र से ही उपनिरीक्षक केदार सिंह ने आजम खान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थाना जारचा पुलिस ने धर्मपाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी छोलस गांव के जंगल से हुई है. सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं गाड़ियों को सीज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Noida Crime: डांस टीचर ने नाबालिग स्टूडेंट से किया रेप, गुरु और शिष्य के रिश्ते को किया शर्मसार