ETV Bharat / state

नोएडाः लूट के शिकार युवक से मिलने पहुंची पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

नोएडा के सेक्टर 16ए के पास गुरुवार को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर कुछ लोगों ने एक निजी कंपनी में काम करनेवाले युवक से पैसे और उसके एटीएम कार्ड लूटकर फरार हो गए थे. घटना के बाद नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

17095738
17095738
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 9:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 16ए के पास गुरुवार को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर कुछ लोग एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक से पैसे और उसका एटीएम कार्ड लूटकर फरार हो गए थे. घटना के बाद नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपराधियों को जल्द ढूंढ़ निकालने के निर्देश दिए.

पीड़ित युवक की पहचान ब्लू डार्ट कंपनी में काम करनेवाले मुकेश के तौर पर हुई है. लक्ष्मी सिंह ने पीड़ित युवक से मुलाकात कर बदमाशों की पहचान आदि के बारे में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को टीम बनाकर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मुकेश को पहले कार में बैठाया और उससे पैसे और एटीएम छीन लिए और उसे पुनः उसी जगह पर उतार दिया. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने में जुटी है.

युवक से मिलने पहुंची पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

पीड़ित मुकेश का कहना है कि लुटेरों ने उसकी बाइक के आगे अपनी कार लगा दी और मुझे जबरन थप्पड़ मारने लगा. बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर बताया और जबरन गाड़ी में बैठा लिया. पीड़ित ने बताया कि काफी देर तक बदमाशों ने उसे कई जगह ले गया और उसके पास रखे 2000 नगद और एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं, बदमाशों ने एटीएम कार्ड से 35000 रुपये निकाल लिए. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः नोएडा की नवागत कमिश्नर ने दिया साइबर व स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के निर्देश

उधर, नोएडा में जाम की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह दिल्ली बॉर्डर से लेकर नोएडा के महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रैफिक विभाग से संबंधित अधिकारियों को जाम की समस्या को जल्द समाप्त करने और अन्य वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने दिल्ली से लगने वाले टोल के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसके लिए दिल्ली के अधिकारियों से समन्वय बनाने के निर्देश दिए.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 16ए के पास गुरुवार को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर कुछ लोग एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक से पैसे और उसका एटीएम कार्ड लूटकर फरार हो गए थे. घटना के बाद नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपराधियों को जल्द ढूंढ़ निकालने के निर्देश दिए.

पीड़ित युवक की पहचान ब्लू डार्ट कंपनी में काम करनेवाले मुकेश के तौर पर हुई है. लक्ष्मी सिंह ने पीड़ित युवक से मुलाकात कर बदमाशों की पहचान आदि के बारे में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को टीम बनाकर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मुकेश को पहले कार में बैठाया और उससे पैसे और एटीएम छीन लिए और उसे पुनः उसी जगह पर उतार दिया. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने में जुटी है.

युवक से मिलने पहुंची पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

पीड़ित मुकेश का कहना है कि लुटेरों ने उसकी बाइक के आगे अपनी कार लगा दी और मुझे जबरन थप्पड़ मारने लगा. बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर बताया और जबरन गाड़ी में बैठा लिया. पीड़ित ने बताया कि काफी देर तक बदमाशों ने उसे कई जगह ले गया और उसके पास रखे 2000 नगद और एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं, बदमाशों ने एटीएम कार्ड से 35000 रुपये निकाल लिए. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः नोएडा की नवागत कमिश्नर ने दिया साइबर व स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के निर्देश

उधर, नोएडा में जाम की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह दिल्ली बॉर्डर से लेकर नोएडा के महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रैफिक विभाग से संबंधित अधिकारियों को जाम की समस्या को जल्द समाप्त करने और अन्य वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने दिल्ली से लगने वाले टोल के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसके लिए दिल्ली के अधिकारियों से समन्वय बनाने के निर्देश दिए.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.