नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दनकौर थाना पुलिस ने भैंस चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरों के कब्जे से छोटा हाथी गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है. चोरी की गई एक भैंस को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. इन चोरों ने बीते दिनों दनकौर थाना क्षेत्र से भैस चोरी कर लिया था, इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की थी.
दरअसल, दनकौर थाना क्षेत्र के स्पोर्ट सिटी के पास बीते 15 फरवरी को एक व्यक्ति अपनी भैंस चरा रहा था, तभी वहां पर एक छोटे हाथी में सवार दो लोग पहुंचे और उन्होंने उस भैंस को छोटे हाथी में लाद लिया और वहां से फरार हो गए. पीड़ित ने इसकी शिकायत दनकौर पुलिस से की, जिसके बाद दनकौर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
दनकौर थाना प्रभारी ने बताया कि स्पोर्ट सिटी के पास भैंस चराते समय व्यक्ति की भैंस को दो लोग छोटे हाथी में लाद कर फरार हो गए थे, जिसके बाद पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. शुक्रवार को पुलिस ने दो शातिर आरोपी ऊंची दनकौर निवासी अमन और नदीम को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनके कब्जे से चोरी की गई भैंस और चोरी में शामिल छोटा हाथी गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ेंः Delhi: सफदरजंग के अर्जुन नगर में 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
गौतमबुद्ध नगर में पिछले दिनों कई पशुओं के चोरी के मामले सामने आए हैं, जिनमें ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की और बताया कि उनकी भैसें चोरी हो गई है. इसके बाद पुलिस ने ऐसे पशु चोरों के खिलाफ अभियान चलाया. बीते दिनों बादलपुर थाना पुलिस ने तीन पशु चोरों को गिरफ्तार किया था, जो गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर और आसपास के जिलों में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.