नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दादरी पुलिस ने घरों में चोरी करने व राहगीरों से मदद के बहाने उनसे लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. वही थाना बादलपुर पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक किलो 145 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद किया है.
दरअसल, शनिवार को दादरी पुलिस ने बिसाहड़ा रोड से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान हापुड़ के शिव बावरिया और बल्लू बावरिया के रूप में की गई है. यह दोनों घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. साथ ही राहगीरों से मदद मांगने के बहाने उनसे लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक जोड़ी पायल और ढाई हजार रुपये नगद बरामद किया. अब इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने शनिवार को धूम मानिकपुर बाईपास के नजदीक एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गांजा तस्कर राकेश कुमार आगरा का रहने वाला है, जो वर्तमान में गाजियाबाद के खोड़ा क्षेत्र में किराए पर रह रहा था. पुलिस ने बताया कि उसपर गौतम बुद्ध नगर में गांजे की तस्करी के आधार दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह गांजे को किस तरह लाता था और कहां सप्लाई करता था. फिलहाल तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: एक लाख की सुपारी देकर सास ने कराई थी बहु की हत्या, तीन गिरफ्तार