नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में अवैध रूप से गैर प्रांत की शराब लाकर बेचने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत दो अलग-अलग थाने की पुलिस द्वारा 2 लोगों गिरफ्तार किया (Police arrested two liquor smugglers in noida) गया है. इसके अंतर्गत एक शराब तस्कर को नोएडा के सेक्टर 24 थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, जो हरियाणा से शराब लाकर बेचा करता था. वहीं दूसरे आरोपी को थाना फेज 3 ने गिरफ्तार किया और यह दिल्ली से शराब लाकर बेचा करता था.
बताया गया कि सेक्टर 24 थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मुनेंद्र (राम किशन शर्मा) है और वह थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली का रहने वाला है. मुनेंद्र को ग्राम गिझौड़ सेक्टर 53 नोएडा से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से 51 बोतल शराब बरामद की गई है. वहीं थाना फेज 3 द्वारा गिरफ्तार किए आरोपी का नाम देवेंद्र (पुत्र ओम बहादुर) है. यह आरोपी जिला लुमनी, अंचल नेपाल का रहने वाला है जिसे डीएस ग्रुप रोड से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से 20 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली AATS की टीम ने किया शराब तस्कर को गिरफ्तार, 30 कार्टन शराब और गाड़ी जब्त
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दोनों ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में छानबीन की जा रही है. इनके द्वारा शराब बेचने का काम कब से किया जा रहा है, इसे भी पता लगाया जा रहा है. साथ ही इनके साथ शराब बेचने के काम में अन्य कितने लोग लिप्त हैं इसका भी पता लगाया जा रहा है और इनपर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप