ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः हथियार के बल पर लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - हथियारों के बल पर लूट करने वाले चार आरोपी अरेस्ट

ग्रेटर नोए़डा में सुनसान जगह पर हथियार के बल पर लूटने वाले चार लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. ये लुटेरे आईआईएमटी कॉलेज के पास से मोटरसाइकिल और आईफोन लूट लिए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 10:31 PM IST

घटना के बारे में जानकारी देते एडीसीपी अशोक कुमार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सुनसान जगहों पर हथियार के बल पर लूटने वाले चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूट की स्कूटी, आईफोन, तमंचा, पिस्टल और नगदी बरामद की गई है. ये लुटेरे हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन, बाइक और अन्य सामान लूट लेते थे. ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों इसी तरह की घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में 21 मार्च 2023 को आईआईएमटी कॉलेज के पास से एक स्कूटी चोरी हो गई थी. इसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसके साथ ही इसी कॉलेज के पास से 4 अप्रैल 2023 को लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर मोटरसाइकिल और आईफोन लूट कर फरार हो गए थे.

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों कई ऐसी घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एलजी गोल चक्कर के पास से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें थाना सूरजपुर निवासी मुस्तकीम और शौकीन, जिला अमरोहा निवासी सुमित यादव और जिला बुलंदशहर निवासी रिंकू को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लूटी गई दो स्कूटी, एक आईफोन मोबाइल, एक तमंचा, एक पिस्टल और 2320 रुपये नगद बरामद किए हैं.

ये भी पढे़ंः कारोबारी के 35 लाख रुपए लेकर फरार हुआ कर्मचारी, नकदी के साथ हापुड़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडीसीपी ने बताया कि इन शातिर लुटेरों ने बीते दिनों एक कॉलेज के छात्र से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. छात्र के पास जब नगदी ना मिली तो इन्होंने उसके पेटीएम से एक अन्य मोबाइल नंबर पर 2320 रुपए ट्रांसफर करा दिए. पुलिस मामले की तलाश में जुटी रही और पुलिस ने गुरुवार को चारों आरोपियों को एलजी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके अन्य क्रिमिनल हिस्ट्री को खंगाल रही है और इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ेंः Operation Prakram: लूट की वारदात के बाद भाग रहे तीन बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा

घटना के बारे में जानकारी देते एडीसीपी अशोक कुमार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सुनसान जगहों पर हथियार के बल पर लूटने वाले चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूट की स्कूटी, आईफोन, तमंचा, पिस्टल और नगदी बरामद की गई है. ये लुटेरे हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन, बाइक और अन्य सामान लूट लेते थे. ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों इसी तरह की घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में 21 मार्च 2023 को आईआईएमटी कॉलेज के पास से एक स्कूटी चोरी हो गई थी. इसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसके साथ ही इसी कॉलेज के पास से 4 अप्रैल 2023 को लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर मोटरसाइकिल और आईफोन लूट कर फरार हो गए थे.

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों कई ऐसी घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एलजी गोल चक्कर के पास से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें थाना सूरजपुर निवासी मुस्तकीम और शौकीन, जिला अमरोहा निवासी सुमित यादव और जिला बुलंदशहर निवासी रिंकू को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लूटी गई दो स्कूटी, एक आईफोन मोबाइल, एक तमंचा, एक पिस्टल और 2320 रुपये नगद बरामद किए हैं.

ये भी पढे़ंः कारोबारी के 35 लाख रुपए लेकर फरार हुआ कर्मचारी, नकदी के साथ हापुड़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडीसीपी ने बताया कि इन शातिर लुटेरों ने बीते दिनों एक कॉलेज के छात्र से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. छात्र के पास जब नगदी ना मिली तो इन्होंने उसके पेटीएम से एक अन्य मोबाइल नंबर पर 2320 रुपए ट्रांसफर करा दिए. पुलिस मामले की तलाश में जुटी रही और पुलिस ने गुरुवार को चारों आरोपियों को एलजी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके अन्य क्रिमिनल हिस्ट्री को खंगाल रही है और इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ेंः Operation Prakram: लूट की वारदात के बाद भाग रहे तीन बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.