ETV Bharat / state

पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो ऑटो लिफ्टरों के साथ डकैती के आरोपी को दबोचा

दिल्ली में अलग-अलग मामलों में डकैती के आरोपी के साथ वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पहले मामले में आरोपी के पास से पांच चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की गई है, जबकि दूसरे मामले में आरोपी के पास से 24,000 रुपये बरामद किए गए हैं.

Police arrested accused of robbery
Police arrested accused of robbery
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 10:51 AM IST

Updated : Mar 17, 2023, 1:05 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में पुलिस ने दो अलग मामलों में दो ऑटो लिफ्टरों के साथ डकैती के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में वेस्ट जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से पांच चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की गई है.

जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि किशन उर्फ बिछी और बंटी नाम के दो अपराधी चोरी की स्कूटी के साथ पंजाबी बाग इलाके में अपने किसी साथी से मिलने आने वाले हैं. इन पर वाहन चोरी के कई मामले पहले से दर्ज थे. जानकारी मिलने के बाद इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में एएसआई शौकत अली, एएसआई रामेश्वर, हेड कॉन्स्टेबल योगेश, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण और हेड कॉन्स्टेबल नाहर सिंह की टीम बनाई गई.

इस टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया. कुछ देर बाद सफेद रंग की स्कूटी से दोनों बदमाश मौके पर पहुंचे और पुलिस के लोकल सूत्रों ने इनकी पहचान की. इसके बाद टीम ने उन दोनों को पकड़ लिया. उनके पास से जो स्कूटी मिली वह राजौरी गार्डन इलाके से चोरी की निकली. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो इन दोनों ने बताया कि बचपन से ही वे शराब और सिगरेट के आदी हैं, जिससे इनकी संगत आपराधिक लोगों के साथ हो गई थी. तभी से इन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी किशन और बंटी दोनों चंद्र विहार इलाके के रहने वाले हैं. इसमें किशन के ऊपर 11 अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं बंटी के आपराधिक मामलों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस को इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और चार स्कूटी भी मिली, जिसे इन्होंने रिठाला, मोती नगर, नांगलोई और हरी नगर इलाके से चुराई थी.

वहीं दूसरे मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की नॉर्दन रेंज की टीम ने पश्चिम विहार इलाके में दिनदहाड़े डकैती के एक मामले का खुलासा किया. टीम ने मामले में आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज द्वारा की गई थी और उसके कब्जे से 24 हजार रुपये और घटना उपयोग किए गए कपड़े बरामद किए गए. आरोपी की पहचान विजेंद्र उर्फ सूचा (22) के रूप में की गई जो बी ब्लॉक सुलतानपुरी का रहने वाला है.

क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि, हरियाणा निवासी प्रवीण कौशिक (48) ने बताया था कि उसे उसके मालिक सुनील गर्ग ने 2 लाख रुपये दिए थे, जिससे वह सामान लेने के लिए जा रहा था. इस दौरान जब वह वह स्कूटी से मियांवाली नगर के पास पहुंचा तो दो अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोंक पर उससे 2 लाख रुपये की नकदी लूट ली. उसने बताया कि वह गणेश पॉलीमर्स कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है. बदमाशों ने उससे पैसों के साथ स्कूटी भी लूट ली थी, जिसे वे कुछ दूर छोड़कर फरार हो गए थे.

शिकायत दर्ज कराने पर अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपी गई. क्राइम ब्रांच की नार्मल रेंज टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. आरोपी की पहचान विजेंद्र उर्फ सूचा के रूप में की गई. इसी बीच जांच के दौरान हेड कॉस्टेबल संजीव को सूचना मिली कि विजेंद्र सूचा (जो पश्चिम विहार की डकैती में शामिल था) अपने अन्य सहयोगियों से मिलने के लिए आने वाला है. इस जानकारी को विकसित किया गया और छापेमारी के लिए डीसीपी विचित्र वीर ने एसीपी नरेंद्र सिंह इंस्पेक्टर संदीप स्वामी की देखरेख में टीम का गठन किया. इसमें एसआई सुखविंदर सिंह, एएसआई प्रीतम, कुलभूषण, अशोक, अनिल, हेड कॉन्स्टेबल कपिल, सत्यव्रत, महिला हेड कॉन्स्टेबल ममता और कॉन्स्टेबल सुमित कुमार को शामिल किया गया.

क्राइम ब्रांच की नॉर्दर्न रेंज की टीम ने जानकारी के अनुसार जाल बिछाया और आरोपी विजेंद्र को पकड़ लिया. उसके पास से लूटे गए 24,000 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह सुल्तानपुरी में किराने की दुकान पर काम करता था. उसने अपने सहयोगी शिवकुमार के साथ दुकान में लूट करने की योजना बनाई थी. इसके बाद उन्होंने रेकी की और व्यक्ति को लूटने की योजना बनाई जो आमतौर पर करोल बाग से भारी मात्रा में नकदी एकत्र करता था. आरोपी शिवकुमार के साथ चोरी की स्कूटी पर जखीरा फ्लाईओवर के पास पहुंचा.

यह भी पढ़ें-द्वारका: एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार

शिव कुमार उर्फ गोलू ने अपने बचाव के लिए एक पिस्तौल भी पास रखी थी. उसने स्कूटी पर बैठे व्यक्ति का पीछा किया और रोहतक रोड पर इंदर एंक्लेव के पास स्कूटी को टक्कर मार दी. इसके बाद उन्होंने बंदूक की नोंक पर नकदी से भरा बैग लूट लिया और शिव कुमार उर्फ गोलू ने उसे 25,000 रुपए दिए और शेष नगदी और अगले दिन बांटने के लिए कहा. मामले में पुलिस ने आरोपी विजेंदर उर्फ सूचा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-9 Fraudsters Arrested: प्राइवेट एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, 9 गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी में पुलिस ने दो अलग मामलों में दो ऑटो लिफ्टरों के साथ डकैती के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में वेस्ट जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से पांच चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की गई है.

जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि किशन उर्फ बिछी और बंटी नाम के दो अपराधी चोरी की स्कूटी के साथ पंजाबी बाग इलाके में अपने किसी साथी से मिलने आने वाले हैं. इन पर वाहन चोरी के कई मामले पहले से दर्ज थे. जानकारी मिलने के बाद इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में एएसआई शौकत अली, एएसआई रामेश्वर, हेड कॉन्स्टेबल योगेश, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण और हेड कॉन्स्टेबल नाहर सिंह की टीम बनाई गई.

इस टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया. कुछ देर बाद सफेद रंग की स्कूटी से दोनों बदमाश मौके पर पहुंचे और पुलिस के लोकल सूत्रों ने इनकी पहचान की. इसके बाद टीम ने उन दोनों को पकड़ लिया. उनके पास से जो स्कूटी मिली वह राजौरी गार्डन इलाके से चोरी की निकली. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो इन दोनों ने बताया कि बचपन से ही वे शराब और सिगरेट के आदी हैं, जिससे इनकी संगत आपराधिक लोगों के साथ हो गई थी. तभी से इन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी किशन और बंटी दोनों चंद्र विहार इलाके के रहने वाले हैं. इसमें किशन के ऊपर 11 अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं बंटी के आपराधिक मामलों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस को इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और चार स्कूटी भी मिली, जिसे इन्होंने रिठाला, मोती नगर, नांगलोई और हरी नगर इलाके से चुराई थी.

वहीं दूसरे मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की नॉर्दन रेंज की टीम ने पश्चिम विहार इलाके में दिनदहाड़े डकैती के एक मामले का खुलासा किया. टीम ने मामले में आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज द्वारा की गई थी और उसके कब्जे से 24 हजार रुपये और घटना उपयोग किए गए कपड़े बरामद किए गए. आरोपी की पहचान विजेंद्र उर्फ सूचा (22) के रूप में की गई जो बी ब्लॉक सुलतानपुरी का रहने वाला है.

क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि, हरियाणा निवासी प्रवीण कौशिक (48) ने बताया था कि उसे उसके मालिक सुनील गर्ग ने 2 लाख रुपये दिए थे, जिससे वह सामान लेने के लिए जा रहा था. इस दौरान जब वह वह स्कूटी से मियांवाली नगर के पास पहुंचा तो दो अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोंक पर उससे 2 लाख रुपये की नकदी लूट ली. उसने बताया कि वह गणेश पॉलीमर्स कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है. बदमाशों ने उससे पैसों के साथ स्कूटी भी लूट ली थी, जिसे वे कुछ दूर छोड़कर फरार हो गए थे.

शिकायत दर्ज कराने पर अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपी गई. क्राइम ब्रांच की नार्मल रेंज टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. आरोपी की पहचान विजेंद्र उर्फ सूचा के रूप में की गई. इसी बीच जांच के दौरान हेड कॉस्टेबल संजीव को सूचना मिली कि विजेंद्र सूचा (जो पश्चिम विहार की डकैती में शामिल था) अपने अन्य सहयोगियों से मिलने के लिए आने वाला है. इस जानकारी को विकसित किया गया और छापेमारी के लिए डीसीपी विचित्र वीर ने एसीपी नरेंद्र सिंह इंस्पेक्टर संदीप स्वामी की देखरेख में टीम का गठन किया. इसमें एसआई सुखविंदर सिंह, एएसआई प्रीतम, कुलभूषण, अशोक, अनिल, हेड कॉन्स्टेबल कपिल, सत्यव्रत, महिला हेड कॉन्स्टेबल ममता और कॉन्स्टेबल सुमित कुमार को शामिल किया गया.

क्राइम ब्रांच की नॉर्दर्न रेंज की टीम ने जानकारी के अनुसार जाल बिछाया और आरोपी विजेंद्र को पकड़ लिया. उसके पास से लूटे गए 24,000 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह सुल्तानपुरी में किराने की दुकान पर काम करता था. उसने अपने सहयोगी शिवकुमार के साथ दुकान में लूट करने की योजना बनाई थी. इसके बाद उन्होंने रेकी की और व्यक्ति को लूटने की योजना बनाई जो आमतौर पर करोल बाग से भारी मात्रा में नकदी एकत्र करता था. आरोपी शिवकुमार के साथ चोरी की स्कूटी पर जखीरा फ्लाईओवर के पास पहुंचा.

यह भी पढ़ें-द्वारका: एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार

शिव कुमार उर्फ गोलू ने अपने बचाव के लिए एक पिस्तौल भी पास रखी थी. उसने स्कूटी पर बैठे व्यक्ति का पीछा किया और रोहतक रोड पर इंदर एंक्लेव के पास स्कूटी को टक्कर मार दी. इसके बाद उन्होंने बंदूक की नोंक पर नकदी से भरा बैग लूट लिया और शिव कुमार उर्फ गोलू ने उसे 25,000 रुपए दिए और शेष नगदी और अगले दिन बांटने के लिए कहा. मामले में पुलिस ने आरोपी विजेंदर उर्फ सूचा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-9 Fraudsters Arrested: प्राइवेट एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, 9 गिरफ्तार

Last Updated : Mar 17, 2023, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.