ETV Bharat / state

एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने कर दी प्रेमिका के पति की हत्या - पुलिस ने गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी ने धमकी दी थी कि जो भी उसकी प्रेमिका के करीब आएगा, वह उसकी जान ले लेगा.

प्रेमिका के पति की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 6:35 AM IST


दरअसल, कृष्णा नगर में ऑटो चालक रोहित की हत्या के आरोपी निखिल चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला निखिल चौधरी की फेसबुक से गीता कॉलोनी की रहने वाली काजल से करीब 4 साल पहले दोस्ती हुई थी. निखिल महिला के इश्क में इस कदर पागल हो गया था, कि वह उसके लिए कुछ भी करने को तैयार था.

प्रेमिका के पति की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार
undefined

विरोध करने पर हत्या का प्लान बनाया
काजल ने भी निखिल से दीवानगी दिखाई और उससे मिलना जुलना शुरू कर दिया. दोनों बहुत करीब आ गए. इस बात की जानकारी जब काजल के पति रोहित को हुई तो वह काजल का निखिल से मिलने का विरोध करने लगा. यह बात निखिल को नागवार गुजरी उसने निखिल की हत्या का प्लान बनाया.

प्रेमिका के पति की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार
undefined

डीसीपी मेघना यादव ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे कृष्णा नगर में निखिल ने रोहित की हत्या कर दी. पुलिस ने रोहित की हत्या में उसके पत्नी काजल को क्लीन चिट दे दी है. काजल का भी कहना है कि निखिल उसके पति को हत्या की हमेशा धमकी देता था लेकिन पति की हत्या में उसका हाथ नहीं है.

प्रेमिका के पति की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार
undefined

कर देगा हत्या
पुलिस की गिरफ्त में आने के बावजूद निखिल चौधरी को अफसोस नहीं है. पुलिस कस्टडी में निखिल ने बातचीत में बताया कि उसकी काजल से पहली मुलाकात फेसबुक से हुई थी. इसके बाद उसे प्यार हो गया. उसके साथ उसने कई साल बिताए लेकिन अब वह उससे दूर जाना चाहती थी. इसलिए उसने उसके पति की हत्या कर दी. उसकी प्रेमिका से जो भी दोस्ती करेगा या शादी करेगा वह उसकी हत्या कर देगा.


दरअसल, कृष्णा नगर में ऑटो चालक रोहित की हत्या के आरोपी निखिल चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला निखिल चौधरी की फेसबुक से गीता कॉलोनी की रहने वाली काजल से करीब 4 साल पहले दोस्ती हुई थी. निखिल महिला के इश्क में इस कदर पागल हो गया था, कि वह उसके लिए कुछ भी करने को तैयार था.

प्रेमिका के पति की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार
undefined

विरोध करने पर हत्या का प्लान बनाया
काजल ने भी निखिल से दीवानगी दिखाई और उससे मिलना जुलना शुरू कर दिया. दोनों बहुत करीब आ गए. इस बात की जानकारी जब काजल के पति रोहित को हुई तो वह काजल का निखिल से मिलने का विरोध करने लगा. यह बात निखिल को नागवार गुजरी उसने निखिल की हत्या का प्लान बनाया.

प्रेमिका के पति की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार
undefined

डीसीपी मेघना यादव ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे कृष्णा नगर में निखिल ने रोहित की हत्या कर दी. पुलिस ने रोहित की हत्या में उसके पत्नी काजल को क्लीन चिट दे दी है. काजल का भी कहना है कि निखिल उसके पति को हत्या की हमेशा धमकी देता था लेकिन पति की हत्या में उसका हाथ नहीं है.

प्रेमिका के पति की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार
undefined

कर देगा हत्या
पुलिस की गिरफ्त में आने के बावजूद निखिल चौधरी को अफसोस नहीं है. पुलिस कस्टडी में निखिल ने बातचीत में बताया कि उसकी काजल से पहली मुलाकात फेसबुक से हुई थी. इसके बाद उसे प्यार हो गया. उसके साथ उसने कई साल बिताए लेकिन अब वह उससे दूर जाना चाहती थी. इसलिए उसने उसके पति की हत्या कर दी. उसकी प्रेमिका से जो भी दोस्ती करेगा या शादी करेगा वह उसकी हत्या कर देगा.

Intro:नई दिल्ली. फिल्म डर में सनकी आशिक बने शाहरुख खान को किरण के पति सनी देओल ने मार डाला था । लेकिन राजधानी दिल्ली में गिरफ्तार हुआ सनकी आशिक ने प्रेमिका के पति की हत्या करने के बाद अफसोस करने के बजाय धमकी दे रहा है कि उसकी प्रेमिका के करीब जो भी आएगा उसकी वह जान ले लेगा ।


Body:दरअसल कृष्णा नगर में हुए ऑटो चालक रोहित के हत्या के आरोपी निखिल चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला निखिल चौधरी की फेसबुक से गीता कॉलोनी की रहने वाली काजल से करीब 4 साल पहले दोस्ती हुई थी । एक बेटी की मां के इश्क में निखिल इस कदर दीवाना हुआ कि उसके पीछे दीवाने की तरह पागल हो गया । काजल ने भी निखिल से दीवानगी दिखाई और उससे मिलना जुलना शुरू कर दिया। दोनों में संबंध इतना गहरा हुआ कि काजल अपने पिया की दहलीज लांध कर निखिल के पास जाने लगी । काजल यहीं नहीं रुके वह कई कई दिन निखिल के घर जाकर उसके साथ रात बिताने लगी । इस बात की जानकारी जब काजल के पति रोहित को हुई तो वह काजल का निखिल से मिलने का विरोध करने लगा ।
यह बात निखिल को नागवार गुजरी उसने निखिल की हत्या का प्लान बनाया
डीसीपी मेघना यादव ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे कृष्णा नगर में जब निखिल छोड़कर घर लौट रहा था तभी निखिल ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने रोहित की हत्या में उसके पति काजल को क्लीन चिट दे दी है। काजल का भी कहना है कि निखिल उसके पति को हत्या की हमेशा धमकी देता था लेकिन पति की हत्या में उसका हाथ नहीं है उनके साथ रहना चाहती थी लेकिन उसके पति ने उसे वापस बुला लिया जब उसे पता चला है तो उसे दूरी रोहित के परिवार को यकीन नहीं हो रहा है कि हत्या में शामिल नहीं है की रोहित की हत्या में उसकी पत्नी का हाथ है ।

पुलिस की गिरफ्त में आने के बावजूद निखिल चौधरी को अफसोस नहीं है । पुलिस कस्टडी में निखिल ने ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में बताया कि उसकी काजल से पहली मुलाकात फेसबुक से हुई थी । जिसके बाद उसे प्यार हो गया उससे साथ उसने कई साल बिताया लेकिन अब वह उससे दूर जाना चाहती थी । इसलिए उसने उसके पति की हत्या कर दी । उसकी प्रेमिका से जो भी दोस्ती करेगा या शादी करेगा वह उसकी हत्या कर देगा ।


Conclusion:मिर्तक रोहित का परिवार डर के साए में जी रहा है उसे डर है कि निखिल जेल से छूटकर उसके परिवार पर हमला ने करा दे परिजनों की मांग है कि निखिल को फांसी पर लटकाया जाए ताकि वो किसी और के परिवार को बर्बाद न कर सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.