नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के मास्टरमाइंड को नोएडा के थाना सेक्टर 142 की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. आरोपी के ऊपर 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश था और वह गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में आरोपी भी है. पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश चल रही थी. इस गैंग के अन्य सदस्य पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं और वर्तमान में वे जेल में हैं.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हथियार बरामद किया है. आरोपी का नाम अनुज (पुत्र पुरुषोत्तम) है और उसे ग्रेटर नोएडा हाईवे पर अडवान्ट टॉवर के सामने से गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. सेक्टर 142 के थानाध्यक्ष विनीत राणा ने बताया कि इसके पांच साथी पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं और यह गैंग का एकमात्र सदस्य था, जो काफी दिनों से फरार चल रहा था.
यह भी पढ़ें-गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग का एक्टिव मेंबर को स्पेशल सेल ने दबोचा, हरियाणा के मर्डर में था वांटेड
पकड़े गए आरोपी के ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक लूट एवं अन्य मामले दर्ज हैं. इसके गैंग के द्वारा ज्यादातर लूट की ही वारदातों को अंजाम दिया गया है. इस साल फरवरी माह में इसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. वहीं अगस्त माह में आरोपी पर इनाम घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी के अन्य अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: शाहबाद डेयरी में दबंगों ने मचाया उत्पात, कई लोगों पर लाठी-डंडे से किया वार, देखें वीडियो