नई दिल्ली: नवरात्रि के दौरान देशवासियों को पहले रैपिड रेल रैपिडेक्स का तोहफा देश के प्रधानमंत्री देंगे. 20 सितंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद आकर रैपिडेक्स का शुभारंभ करेंगे. गाजियाबाद के अपर पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार 20 सितंबर को गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम की पुष्टि हुई है. आदेश के अनुसार 15 अक्टूबर से 30 नवंबर 2023 तक गाजियाबाद में धारा 144 लागू रहेगी.
धारा 144 होगी लागू: गाजियाबाद में नवरात्रि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रैपिडेक्स उद्घाटन कार्यक्रम(20 सितंबर), महानवमी(23 अक्टूबर), दशहरा(24 अक्टूबर), दिवाली(12 नवंबर), गोवर्धन पूजा(13 नवंबर), भैया दूज(15 नवंबर), छठ पूजा(19 नवंबर) और कार्तिक पूर्णिमा(27 नवंबर) और गुरु नानक जयंती आदि त्योहारों समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की गई है. अपर पुलिस आयुक्त द्वारा इसी को लेकर आदेश जारी किया गया है.
ये कार्य रहेंगे प्रतिबंधित: आदेश के अनुसार किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना धरना, जुलूस, प्रदर्शन आदि के लिए एकत्रित नहीं हो सकेंगे. बिना अनुमति के किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल और अपने घर की छत पर किसी प्रकार की ईंट, पत्थर कांच की बोतले, सोडा की बोतले आदि जैन चल पदार्थ एकत्रित नहीं करेगा.
आदेश के मुताबिक बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति द्वारा ड्रोन, पैरा ग्लाइडर समेत अन्य किसी भी उड़ने वाली वस्तु को उड़ाया जाता है तो उसे तत्काल नष्ट कर दिया जाएगा. इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: रैपिड रेल सामान्य ऑपरेशंस के लिए तैयार, नवरात्रि में पीएम दे सकते हैं रैपिडेक्स का तोहफा
क्या है रैपिडेक्स रेल: दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेलल रैपिडेक्स के उद्धाटन के साथ यह भारत में संचालित होने वाला पहला रैपिडेक्स रेल बनेगा. यह रेल ट्रैक दिल्ली से मेरठ के बीच 82 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में कुल 25 स्टेशन होंगे. इस रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए पार्किंग की सुविधा कुल 5 स्टेशन पर बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: India's First Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल के स्टेशनों के बाहर मिलेगी पार्किंग की सुविधा