नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में छाची बिल्डिंग से घोंडली चौक तक 'प्लॉगिंग वॉक' का आयोजन किया गया. इस वॉक का आयोजन 'फिट दिल्ली ग्रीन दिल्ली' कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्वी दिल्ली नगर निगम और इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन ने मिलकर किया.
इस कार्यक्रम के तहत सड़क के दोनों ओर से प्लास्टिक का कचरा उठाया गया. इस दौरान, दुकानदारों को प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील भी की गई.
प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से जागरूक करना उद्देश्य
प्लॉगिंग वॉक का उद्देश्य स्थानीय लोगों व दुकानदारों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना था. कार्यक्रम में सहायक आयुक्त अमन राजपूत सहित कई निगम अधिकारियों, मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. लोगों ने उत्साह के साथ मार्केट की मुख्य सड़क से प्लास्टिक कचरा उठाया जिसे बेहतर निस्तारण के लिए निगम के प्लांट में भेजा जाएगा.