नई दिल्लीः लॉकडाउन के तीसरे दौर में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से कुछ छूट दी गई है, लेकिन सार्वजनिक परिवहन अभी भी शुरू नहीं हुआ है. इन सबके बीच अफवाओं का बाजार भी गर्म है. सोशल मीडिया में अफवाओं का शिकार होकर रोजाना लोग आंनद विहार बस अड्डे पर पर पहुंच रहें है, जबकि बस अड्डा से बसों का परिचालन शुरू नहीं हुआ है.
झूठी अफवाओं का हो रहे शिकार
झूठी अफवाओं की वजह से रोजाना कई लोग आनंद विहार बस अड्डा पहुंच रहें हैं. इनमें से भी ज्यादातर लोग दिल्ली से सटे राज्यों से यहां पैदल पहुंच रहें हैं. पूछताछ में पता चला कि लोगों को व्हाट्सएप मैसेज सहित अलग-अलग माध्यम से जानकारी मिल रही है कि आनंद विहार बस अड्डे को खोल दिया गया है.
एसएचओ अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि आनंद विहार बस अड्डा और आनंद विहार रेल टर्मिनल बंद है. यहां से बस और ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हुआ है. अरुण कुमार ने लोगों से अपील की है कि वह लोग लॉकडाउन का पालन करें और घर में रहें.