नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोगों ने अपने घरों के बहार दिये और मोमबत्ती जलाए. ऐसा करके लोगों ने देश में एकजुटता का बड़ा संदेश दिया है. इसी बीच पूर्वी दिल्ली में भी लोग अपने घरों के बहार दिये, मोमबत्ती और टॉर्च जलाते हुए नजर आए.
लोगों ने पहली से की थी तैयारी
देशवासियों ने कोरोना को मात देने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी और जैसे ही घड़ी में नौ बजे, लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दीये, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाकर कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपनी उपस्थित दर्ज करवाई. इतना ही नहीं कई लोगों ने थाली बजाई और पटाखे भी फोड़े.
पीएम मोदी की अपील के बाद पूरा देश पीएम मोदी के साथ दिखा. देश के हर इलाके में लोगों ने रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइटें बंद की और दीये-मोमबत्ती जलाए. इस दौरान पूरे देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात अपने आवास पर दीये जलाए.