नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर सब्जी मंडी बंद होने की अफवाह फैल गई है. इस अफवाह के बाद लोगों में सब्जियों को खरीदने की होड़ लग गई. इससे सब्जियों के दामों में भी काफी उछाल हुआ.
गाजीपुर सब्जी मंड़ी में उमड़ी भीड़
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी में भी काफी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे है. ज्यादातर लोग आलू और प्याज की खरीदारी कर रहे है.
लोकल मार्केट में सब्जियां बिक रही महंगी
गाजीपुर में सब्जी खरीदने पहुंचे लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कोरोना वायरस को देखते हुए मंडी को बंद कर दिया जाएगा. इस सूचना के बाद वह लोग सब्ज़ी मंडी पहुंचे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा सब्जी लेकर स्टोर किया जा सके. लोगों ने बताया कि सब्जी मंडी बंद होने की खबर फैलने के बाद लोकल मार्केट में सब्जियां महंगी बिक रही है, जिसकी वजह से वह लोग मंडी में सब्जी लेने के लिए पहुंचे हैं.
दाम में ऐसे आया उछाल
आढ़तियों ने बताया कि कोरोना को लेकर मंडी में खरीदारों की संख्या बढ़ी है. खपत बढ़ने से सब्जी के दामों में बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दें कि गाजीपुर सब्जी मंडी में आलू 110 से 120 रुपये प्रति 5 किलोग्राम बिक रहा है, जबकि प्याज 150 से 160 रुपये प्रति 5 किलोग्राम बेचा जा रहा है. इसके अलावा गोभी 40 रुपये, टमाटर 20 रुपये, लहसून 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.