नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कई इलाके में पानी की गंभीर समस्या हो गई है. पाइप लाइन में खराबी की वजह से पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है. पानी के लिए लोग जल बोर्ड के टैंकर पर आश्रित हैं, लेकिन वह भी लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं. टैंकर के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- बाटला हाउस एनकाउंटर केस : कैसे, कब और क्या...?
पांच दिन से नहीं आ रहा है पानी
पटपड़गंज इलाके के लोगों ने ईटीवी भारत से बताया कि 5 दिनों से उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है. पानी पीने के लिए तो दूर, दूसरे कामों के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
लोगों का कहना है कि वह लोग पानी के लिए टैंकर पर आश्रित हैं लेकिन वह भी समय पर नहीं आ रहा है. घंटों लाइन में खड़े होकर टंकार का इंतजार करना पड़ता है.