नई दिल्ली: डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमरान और फैसल तौर पर हुई है. इमरान दिल्ली से सटे गाजियाबाद इलाके का रहने वाला है, जबकि फैसल ओल्ड सीमापुरी का रहने वाला है.
पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात एएसआई नीरज को सूचना मिली थी कि आनंद विहार बस अड्डे के गेट के पास कई आपराधिक वारदात में अंजाम दे चुके दो कुख्यात लुटेरे खड़े हैं.
देशी कट्टा, कारतूस और चाकू बरामद
सूचना मिलते ही है एएसआई नीरज, हेड कांस्टेबल जगसोरन, कॉन्स्टेबल अरुण, तेजपाल और नितिन तुरंत मौके पर पहुंचे और इमरान और फैसल को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस और चाकू बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें:-आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ गैर जमानती वारंट, दिल्ली की एक कोर्ट ने कसा शिकंजा
इमरान के खिलाफ लूट, स्नैचिंग और चोरी के 18 मामले दर्ज है जबकि फैसल के खिलाफ स्नैचिंग और चोरी के 10 अपराधिक मामले दर्ज है.