नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पटपड़गंज पार्षद बिपिन बिहारी एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने खुद रंगे हाथों अवैध गांजा पकड़वाया और साथ ही गांजे की कई पुड़िया भी बरामद की.
क्या है पूरा मामला
उन्होंने बताया कि कई दिन से कुछ लोग उन्हें अवैध रूप से गांजा और चरस बिक्री की शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद बिपिन बिहारी खुद शशिगार्डेन झुग्गियों के पास पहुंचे और जानकारी पुख्ता करने के लिए एक शख्स को गांजा लेने भेज दिया, जिसको आसानी से गांजा मिल गया.
नाबालिग बेच रहा था गांजा
सूचना पुख्ता होने के बाद पार्षद बिपिन बिहारी ने स्थानीय SHO को जानकारी दी. जिसके बाद कुछ पुलिस वालों को साथ लेकर मौके पर रेड मारी. बताया जा रहा है कि गांजा एक नाबालिग बच्चा बेच रहा था जो पुलिस को देखकर भाग गया लेकिन पुलिस को मौके से एक पॉलीथिन में भारी मात्रा में गांजा बरामद हो गया.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
बिपिन बिहारी का कहना है कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी लेकिन वो जानकारी पुख्ता करने चाहते थे इसीलिए खुद इलाके में गए और जानकारी पुख्ता होने के बाद पुलिस के साथ मौके पर पहुंच रेड मारी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश जारी है. पार्षद बिपिन बिहारी का कहना है इलाके में किसी भी कीमत पर नशे का कारोबार नहीं होने देंगे.