ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली: दयालपुर इलाके में डबल मर्डर से दहशत का माहौल - Delhi firing

दिल्ली में लगातार दो हत्याओं से दहला दिल्ली का उत्तर पूर्वी जिला थाना दयालपुर इलाके के मूंगा नगर का है. दूसरा मामला नेहरू विहार इलाके का है. मामलों में गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी मौके जांच कर रहे है.

double murder in Dayalpur East Delhi
डबल मर्डर से दहशत का माहौल
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 10:44 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां देर रात बदमाशों ने एक ही रात में दो अलग-अलग जगह पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. जहां दोनों शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.

डबल मर्डर से दहशत का माहौल


पहला मामला मूंगा नगर और दूसरा मामला नेहरू विहार इलाके का है. मामलों में गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी मौके जांच कर रहे है.


फैक्टी में चलाई गोलियां


राजधानी दिल्ली में लगातार दो हत्याओं से थाना दयालपुर इलाके में हड़कंप मच गया है. पहला मामला दयालपुर थाने के मूंगा नगर के 45 साल के फारुख पहलवान युवक से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि फारुख अपनी कपड़ों की फैक्टरी में बैठा हुआ था. तभी अचानक से कुछ अज्ञात बदमाशों ने फारुख की गोलियों से भूनकर कर हत्या कर दी.

दो हत्याओं से आतंक का माहौल

आशंका जताई जा रही है कि इन्ही बदमाशों ने फारुख की हत्या करने के बाद नेहरू विहार गली नंबर-7 में भी अब्दुल हमीद नाम के एक शख्स को उसी के घर में परिवार के सामने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों हत्याओं से इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया है. अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आशंका जताई जा रही है कि ये दोनों हत्याएं गैंगवार के चलते की गई हैं. पुलिस दोनों हत्याओं को एक दूसरे से जोड़कर देख रही है, क्योंकि मृतक फारुख पहलवान का अपराधी रिकॉर्ड रहा है.


पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए शव


मृतक फारुख पहलवान का भाई सुलेमान दिल्ली का शातिर बदमाश है और पीछे से जिला बुलन्दशहर के खुर्जा निवासी है. बताया जा रहा है कि सुलेमान ओखला मंडी में एक हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहा है. फिलहाल पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. जिससे हत्या में शामिल बदमाशों की पहचान की जा सके. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है और पुरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां देर रात बदमाशों ने एक ही रात में दो अलग-अलग जगह पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. जहां दोनों शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.

डबल मर्डर से दहशत का माहौल


पहला मामला मूंगा नगर और दूसरा मामला नेहरू विहार इलाके का है. मामलों में गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी मौके जांच कर रहे है.


फैक्टी में चलाई गोलियां


राजधानी दिल्ली में लगातार दो हत्याओं से थाना दयालपुर इलाके में हड़कंप मच गया है. पहला मामला दयालपुर थाने के मूंगा नगर के 45 साल के फारुख पहलवान युवक से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि फारुख अपनी कपड़ों की फैक्टरी में बैठा हुआ था. तभी अचानक से कुछ अज्ञात बदमाशों ने फारुख की गोलियों से भूनकर कर हत्या कर दी.

दो हत्याओं से आतंक का माहौल

आशंका जताई जा रही है कि इन्ही बदमाशों ने फारुख की हत्या करने के बाद नेहरू विहार गली नंबर-7 में भी अब्दुल हमीद नाम के एक शख्स को उसी के घर में परिवार के सामने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों हत्याओं से इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया है. अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आशंका जताई जा रही है कि ये दोनों हत्याएं गैंगवार के चलते की गई हैं. पुलिस दोनों हत्याओं को एक दूसरे से जोड़कर देख रही है, क्योंकि मृतक फारुख पहलवान का अपराधी रिकॉर्ड रहा है.


पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए शव


मृतक फारुख पहलवान का भाई सुलेमान दिल्ली का शातिर बदमाश है और पीछे से जिला बुलन्दशहर के खुर्जा निवासी है. बताया जा रहा है कि सुलेमान ओखला मंडी में एक हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहा है. फिलहाल पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. जिससे हत्या में शामिल बदमाशों की पहचान की जा सके. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है और पुरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.