ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, एक फरार

ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ (clash between police and miscreants) हो गई, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

clash between police and miscreants
clash between police and miscreants
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 10:26 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार देर रात सूरजपुर थाने की पुलिस की तिलपता गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ (clash between police and miscreants) हो गई. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. घायल बदमाशों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है. पुलिस की टीमें फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा साद मियां खान ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में सूरजपुर पुलिस शुक्रवार देर रात 130 मीटर रोड पर तिलपता गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी कि तभी, पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक को मोड़कर भागने लगे और तभी बाइक फिसलकर गिर गई. इसके बाद, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसपर पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि बदमाश दादरी थाना क्षेत्र के कठहेड़ा गांव का निवासी है और उसका नाम अंकित उर्फ अमित उर्फ अक्की है.

साद मियां खान, एडिशनल डीसीपी, सेंट्रल नोएडा

यह भी पढ़ें- कैब बुक करके कार लूटने वाले बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दो फरार

एडिशनल डीसीपी ने आगे बताया कि पुलिस ने घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है. वहीं मुठभेड़ के दौरान उसका दूसरा साथी सुमित, अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें कॉम्बिंग कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश पर कई थानों में करीब आधा दर्जन गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं. बता दें कि ग्रेटर नोएडा में आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार देर रात सूरजपुर थाने की पुलिस की तिलपता गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ (clash between police and miscreants) हो गई. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. घायल बदमाशों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है. पुलिस की टीमें फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा साद मियां खान ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में सूरजपुर पुलिस शुक्रवार देर रात 130 मीटर रोड पर तिलपता गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी कि तभी, पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक को मोड़कर भागने लगे और तभी बाइक फिसलकर गिर गई. इसके बाद, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसपर पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि बदमाश दादरी थाना क्षेत्र के कठहेड़ा गांव का निवासी है और उसका नाम अंकित उर्फ अमित उर्फ अक्की है.

साद मियां खान, एडिशनल डीसीपी, सेंट्रल नोएडा

यह भी पढ़ें- कैब बुक करके कार लूटने वाले बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दो फरार

एडिशनल डीसीपी ने आगे बताया कि पुलिस ने घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है. वहीं मुठभेड़ के दौरान उसका दूसरा साथी सुमित, अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें कॉम्बिंग कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश पर कई थानों में करीब आधा दर्जन गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं. बता दें कि ग्रेटर नोएडा में आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.