नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया, जिसमें एक की मौत हो गई है. इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं और दो की हालत गंभीर है. पूरा मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के सिकरोड़ा गांव के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का है. मंगलवार सुबह यहां पर हल्का कोहरा भी था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान 2 गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें 9 लोग घायल हो गए.
हादसे में एक की मौत
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसका नाम शौकीन बताया जा रहा है. घायलों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं और 2 लोगों की हालत भी गंभीर है. ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर इससे पहले भी रफ्तार की वजह से हादसे होते रहे हैं.
तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा
चश्मदीद के मुताबिक, एक फॉर्च्यूनर गाड़ी काफी तेज रफ्तार से जा रही थी. उसके पीछे इको गाड़ी भी काफी तेज रफ्तार में थी. अचानक फॉर्च्यूनर गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी और इको का ड्राइवर भी रफ्तार को नियंत्रित नहीं कर पाया, जिसके चलते इको गाड़ी ने पीछे से फॉर्चूनर को जोरदार टक्कर में मारी. दोनों ही गाड़ियों में सवार लोग घायल हो गए. इको गाड़ी में गुरुग्राम जा रहे कुछ मजदूर मौजूद थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है. मृतक के भाई रहीसुद्दीन ने बताया कि दोनों ही गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज थी.
कोहरा भी बन रहा है हादसे का कारण
इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि दोनों गाड़ियों के ड्राइवर में से कोई ड्राइवर नशे में तो नहीं था. इन दिनों दिल्ली एनसीआर में पड़ रहा कोहरा भी हादसों का कारण बन रहा है. हाईवे और उसके आसपास काफी खुला माहौल होता है, जहां पर कोहरे का असर अधिक होता है. ट्रैफिक पुलिस ने भी पहले ही एडवाइजरी जारी करके लोगों को रफ्तार पर नियंत्रण रखने के लिए कहा है, लेकिन फिर भी लोग नियंत्रण नहीं रख पाते और हादसों का शिकार हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: स्थानीय नेता ने रोड कार खड़ी कर मनाया बर्थडे, साथी ने लहराया हथियार, वीडियो वायरल