नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में बीते 14 अक्टूबर को घर में छोटा सिलेंडर फटने के मामले में घायल सात वर्षीय मासूम कान्हा की उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई. हादसे में कुल सात लोग घायल हुए थे, जिसमें महिला सहित दो लोगों की शनिवार रात ही मौत हो गई थी. वहीं अन्य घायलों का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक सभी घायल 40 से 50 प्रतिशत झुलसे हुए हैं. पुलिस ने बताया कि सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर में किराए के मकान में रहने वाले रणधीर नामक व्यक्ति के घर 14 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर में आग लग गई थी, जो देखते ही देखते बढ़ गई और कुछ ही मिनटों में सिलेंडर में फट गया. घटना में सात लोग घायल हुए थे, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया था.
हालांकि घायलों का शरीर करीब 50 प्रतिशत झुलसा होने और अस्पताल में बर्न यूनिट न होने के चलते सभी घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया था. हादसे में झुलसे रणधीर और मालती देवी ने शनिवार को ही उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. वहीं अब सात वर्षीय बच्चे की मौत के बाद हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. घायल हुए अन्य चार लोगों का इलाज सफदरजंग अस्पताल में जारी है.
यह भी पढ़ें-Cylinder Blast In Noida: सलारपुर में फटा सिलेंडर, हादसे में 7 लोग झुलसे, तीन की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें-दिल्ली के घंटाघर इलाके में LPG सिलेंडर फटने से मकान में लगी भीषण आग, सुरक्षित निकाले गए 16 लोग