नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में करीब 50 लाख रुपए की कीमत वाली नकली दवाइयां पकड़ी गई हैं. इन दवाइयों को बाजार में उतारने की तैयारी थी. मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. व्यस्त मार्केट से आरोपी को हिरासत में लिया गया.
14 कार्टून में भरी हुई थी दवाइयां: मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहां पर शनिवार को गाजियाबाद पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने एक गोदाम पर छापेमारी की. यह गोदाम गोविंदपुरी इलाके में है, जहां पर व्यस्त मार्केट भी है. मौके से करीब 50 लाख रुपए की दवाइयां बरामद की गई, जो नकली पाई गई हैं. करीब 14 कार्टून में दवाइयां भरी हुई थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है, जिसका नाम रूपचंद है और वह मोदी नगर का रहने वाला है. दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: घर में चल रहा था अवैध अल्ट्रासाउंड का धंधा, 15 हजार में बताया जाता था गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग
नामी कंपनियों के रैपर में पैक थी दवाइयां: पकड़ी गई दवाइयां एक नामी कंपनियों के रैपर में पैक की गई थी. हालांकि आरोपी जिस तरह से असली जैसे दिखने वाले पैकिंग में नकली दवाइयों को पैक कर रहा था, उससे लोगों के लिए समझ पाना बेहद मुश्किल है कि वह कौन सा सामान खरीद रहे हैं. पुलिस का कहना है कि यह दवाइयां मार्केट में उतारने की तैयारी थी. इस विषय में जांच की जा रही है कि अभी तक कितनी दवाई मार्केट में सप्लाई की गई थी. पुलिस इस पूरे सिंडिकेट का पता लगाने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: Shiv Nadar University Murder and Suicide Case: मृतक छात्र को पिस्टल देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार