नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और फिर इस हत्या को आत्महत्या दर्शाने का प्रयास किया. आरोपी महिला एक प्राइवेट अस्पताल में बतौर नर्स काम करती है. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इस मामले का खुलासा करने में मृतक की बच्ची से मदद मिली.
मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र का है. 30 नवंबर को शास्त्री नगर के रहने वाले महेश नाम के व्यक्ति की मौत की खबर पुलिस को अस्पताल से मिली थी. पुलिस ने इस मामले में पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शुरू में पुलिस को बताया गया कि मामला आत्महत्या का है, लेकिन मामले में जिस तरह से कुछ बातें पुलिस को बताई गई थी, उससे मृतक की पत्नी कविता पर पुलिस को शक हो रहा था.
इसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की. इस मामले में मृतक के बच्चों से भी बातचीत शुरू की गई. मृतक के बच्चों के बयान के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश को तेज गति में बढ़ाया. इसके बाद पुलिस के हाथ कुछ व्हाट्सएप चैट लगे, जिसके बाद सारा खुलासा हो गया. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और मृतक के बच्चों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया और मृतक महेश की पत्नी कविता और कविता के कथित प्रेमी विनय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
कविता अपने पति का साथ छोड़कर अपने प्रेमी विनय के साथ रहना चाहती थी. इसलिए उसने अपने पति महेश की हत्या की थी. बता दें, कविता सर्वोदय अस्पताल में बतौर नर्स काम करती है. हत्या के बाद शव को लेकर सीधे सर्वोदय अस्पताल में ही पहुंची.
महिला ने गाला घोंट कर अपने पति की हत्या कर दी
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 29 नवंबर की रात थाना कविनगर पुलिस को सर्वोदय अस्पताल से सूचना मिली थी. इसमें बताया गया कि एक व्यक्ति जिनका नाम महेश है, उनकी पत्नी कविता उनका शव लेकर आई है. पत्नी कविता ने बताया कि पति ने आत्महत्या कर ली है. यह महिला उसी अस्पताल में काम भी करती हैं. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला है कि मृतक के शरीर पर कुछ घाव के निशान थे. इसमें पता चला कि मृतक की हत्या दम घोंट कर की गई है. मामले में पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
बच्चों ने बताया कि पति और पत्नी का आपस में विवाद हुआ था. बच्चों ने यह सब देखा था. बच्चों ने देखा था कि महिला अपने पति के ऊपर बैठ गई थी और उसके मुंह को दबा दिया था. आरोपी महिला का प्रेमी विनय भी शामिल था. विनय भी सर्वोदय अस्पताल में इंश्योरेंस एजेंट है. पुलिस को कुछ रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप चैट भी मिले हैं. इस चैट से पता चला कि पहले से प्लानिंग की गई थी कि आरोपी महिला अपने प्रेमी विनय के साथ मिलकर पति की हत्या करेगी.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर अधिवक्ता से मांगी गई 20 लाख रुपये की रंगदारी
बेटी की मदद से खुला केस
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि मृतक की बेटी समझदार है और उसने काफी कुछ बताया था, जिसकी वजह से यह केस खुल पाया है. बच्ची ने यह भी बताया कि झगड़ा काफी ज्यादा हुआ था. एसपी सिटी निपुण अग्रवाल के मुताबिक महिला ने अपने पति की हत्या के मामले को आत्महत्या बनाने की कोशिश की थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप