नई दिल्ली/नोएडा: मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है. पहले तेज बारिश और अब उमस भरी तेज गर्मी के बाद लोग तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. वहीं अस्पतालों की स्थिति देखी जाए तो वहां मरीजों की संख्या सैकड़ों से हजारों पहुंच गई है. नोएडा स्थित जिला अस्पताल में ही कई हजार मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिसमें से अधिकतर वायरल फीवर, आई फ्लू और डेंगू के मरीज हैं.
इस बारें में जिला अस्पताल की चीफ मेडिकल सुप्रिटेंडेंट (सीएमएस) डॉ. रेनु अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में सामने आ रही बीमारियों से निपटने की तैयारी पूरी कर ली गई है. अगर प्राथमिक उपचार से मरीज की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है तो उसे तत्काल भर्ती किया जा रहा है. बारिश के मौसम के बाद ज्यादातर लोग लापरवाही के चलते बीमार पड़ रहे हैं. इसलिए लोगों को ऐतिहाद बरतना बेहद जरूरी है, खासकर आई फ्लू को लेकर.
उन्होंने बताया कि मौसम बदलने के कारण नोएडा के सरकारी अस्पताल में रोजाना करीब तीन हजार मरीज पहुंच रहे हैं. इसमें दो से ढाई सौ मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं. वहीं वायरल फीवर के करीब चार से पांच सौ मरीज रोज अस्पताल पहुंच रहे हैं. अभी तक यहां 64 लोगों में डेंगू की पुष्टि की गई है, जिनका इलाज चल रहा है. उधर स्वास्थ्य विभाग की 10 टीम पूरे जिले में डेंगू को लेकर जागरूकता फैला रही है.
यह भी पढ़ें-New Dengue Cases: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा डेंगू के नए मामले, इस सप्ताह मिले 56 नए मरीज
डॉ. रेनू अग्रवाल ने कहा, जिन लोगों को आई फ्लू की शिकायत है उनको चाहिए की घर से कम निकलें. साथ ही उन्हें आंखों को छूने के लिए कॉटन या टिशू पेपर का प्रयोग करना चाहिए और बिना हाथ धोए आंखों को न छूएं. उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव के चलते वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसमें गंभीर स्थिति वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. वर्तमान में लोगों को मौसम से जुड़ी कोई भी बिमारी होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. ऐसे लोगों का खुद की मर्जी से दवा खाना उनके शरीर पर गलत प्रभाव डाल सकता है.
यह भी पढ़ें-Delhi Flood: पानी निकलने के बाद मॉनेस्ट्री में गंदगी का अंबार, डेंगू-चिकनगुनिया होने का खतरा बढ़ा