ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नोएडा आरटीओ हरकत में आया, इन वाहनों को किया जा रहा जब्त

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2023, 10:48 PM IST

नोएडा आरटीओ ने पुरानी गाड़ियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. नोएडा एआरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया कि 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त करने के साथ उनका पंजिकरण निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

Noida RTO started action against old vehicles
Noida RTO started action against old vehicles
सियाराम वर्मा, एआरटीओ, नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में इन दिनों प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर नोएडा का आरटीओ विभाग हरकत में आ गया है. अब विभाग ने 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल से अधिक पुरानी पेट्रोल गाड़ियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. यह जानकारी नोएडा एआरटीओ सियाराम वर्मा ने दी.

उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में इस तरह की कुल एक लाख 80 हजार गाड़ियां (यूपी 16 नंबर की) चिह्नित की गई हैं, जिनपर अब कार्रवाई की जाएगी. गौतम बुद्ध नगर जिले में डीजल के मुकाबले पेट्रोल गाड़ियां ज्यादा हैं. इसमें डीजल चलित गाड़ियां 38 हजार और पेट्रोल चलित गाड़ियां एक लाख 42 हजार है. अब पुरानी गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिन लोगों ने 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ी का नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) नहीं लिया है, उनकी गाड़ियों का पंजिकरण निरस्त किया जा रहा है.

उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का ध्यान में रखते हुए 22 हजार गाड़ियों का पंजिकरण निरस्त किया जा चुका है. वहीं करीब एक लाख 19 हजार गाड़ियों की आरसी को सस्पेंड कर दिया गया है. इन गाड़ियों के मालिकों को फिलहाल एनओसी लेने को कहा गया है. नियम के अनुसार आगे विभाग की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Delhi Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने स्कूटी में मारी टक्कर, दो युवकों की गई जान

यह भी पढ़ें-Traffic Police Advisory: 20 अक्टूबर को गाजियाबाद आएंगे पीएम मोदी, कई रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्ट, देखें डायवर्जन

सियाराम वर्मा, एआरटीओ, नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में इन दिनों प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर नोएडा का आरटीओ विभाग हरकत में आ गया है. अब विभाग ने 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल से अधिक पुरानी पेट्रोल गाड़ियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. यह जानकारी नोएडा एआरटीओ सियाराम वर्मा ने दी.

उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में इस तरह की कुल एक लाख 80 हजार गाड़ियां (यूपी 16 नंबर की) चिह्नित की गई हैं, जिनपर अब कार्रवाई की जाएगी. गौतम बुद्ध नगर जिले में डीजल के मुकाबले पेट्रोल गाड़ियां ज्यादा हैं. इसमें डीजल चलित गाड़ियां 38 हजार और पेट्रोल चलित गाड़ियां एक लाख 42 हजार है. अब पुरानी गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिन लोगों ने 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ी का नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) नहीं लिया है, उनकी गाड़ियों का पंजिकरण निरस्त किया जा रहा है.

उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का ध्यान में रखते हुए 22 हजार गाड़ियों का पंजिकरण निरस्त किया जा चुका है. वहीं करीब एक लाख 19 हजार गाड़ियों की आरसी को सस्पेंड कर दिया गया है. इन गाड़ियों के मालिकों को फिलहाल एनओसी लेने को कहा गया है. नियम के अनुसार आगे विभाग की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Delhi Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने स्कूटी में मारी टक्कर, दो युवकों की गई जान

यह भी पढ़ें-Traffic Police Advisory: 20 अक्टूबर को गाजियाबाद आएंगे पीएम मोदी, कई रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्ट, देखें डायवर्जन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.