ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने यातायात पखवाड़ा कर बच्चों को किया गया जागरूक

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 11:24 AM IST

Updated : Nov 15, 2022, 12:25 PM IST

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में सड़क दुर्घटनाओं को (Traffic awareness campaign to prevent accidents) रोकने के लिए यातायात जागरुकता अभियान चलाया. यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने सूरजपुर घण्टा चौक पर एलईडी वैन पर फिल्म दिखाकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है. नवम्बर माह को 'यातायात माह' के रूप में मनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम शहर के दस स्थानों पर आयोजित किया गया है. यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा कमिश्नरेट के विभिन्न स्कूल, कॉलेज के छात्र/छात्राओं को (Traffic awareness campaign to prevent accidents) यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उनका पालन करने हेतु उन्हें प्रेरित भी किया गया. वहीं जिन लोगों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया, उनके चालान भी काटे गए हैं.

पखवाड़े के दौरान यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने सूरजपुर घण्टा चौक पर एलईडी वैन पर शॉर्ट वीडियो दिखाकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने कमिश्नरेट के विभिन्न संस्थानों में यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए पैम्फलेट का भी वितरण किया.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस
प्रशासन की कार्यवाही:
बिना हेलमेट350
बिना सीट बेल्ट41
विपरीत दिशा 66
तीन सवारी21
मोबाइल फोन का प्रयोग24
बिना डीएल 18
दोषपूर्ण नम्बर प्लेट10
ध्वनि प्रदूषण12
वायु प्रदूषण14
रेड लाइट का उल्लंघन43
अन्य22
कुल ई-चालान 603



यातायात पखवाड़े के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने बताया कि बच्चों के माध्यम से बड़ों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए विभाग द्वारा जगह-जगह पर फिल्म चला कर लोगों को जागरूक किया गया. इसके साथ ही छोटे बच्चों के स्कूलों में जाकर बच्चों को भी ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी गई. बच्चों को अपने परिवार के अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान चालान के अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर छह वाहनों को सीज भी किया गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है. नवम्बर माह को 'यातायात माह' के रूप में मनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम शहर के दस स्थानों पर आयोजित किया गया है. यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा कमिश्नरेट के विभिन्न स्कूल, कॉलेज के छात्र/छात्राओं को (Traffic awareness campaign to prevent accidents) यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उनका पालन करने हेतु उन्हें प्रेरित भी किया गया. वहीं जिन लोगों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया, उनके चालान भी काटे गए हैं.

पखवाड़े के दौरान यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने सूरजपुर घण्टा चौक पर एलईडी वैन पर शॉर्ट वीडियो दिखाकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने कमिश्नरेट के विभिन्न संस्थानों में यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए पैम्फलेट का भी वितरण किया.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस
प्रशासन की कार्यवाही:
बिना हेलमेट350
बिना सीट बेल्ट41
विपरीत दिशा 66
तीन सवारी21
मोबाइल फोन का प्रयोग24
बिना डीएल 18
दोषपूर्ण नम्बर प्लेट10
ध्वनि प्रदूषण12
वायु प्रदूषण14
रेड लाइट का उल्लंघन43
अन्य22
कुल ई-चालान 603



यातायात पखवाड़े के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने बताया कि बच्चों के माध्यम से बड़ों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए विभाग द्वारा जगह-जगह पर फिल्म चला कर लोगों को जागरूक किया गया. इसके साथ ही छोटे बच्चों के स्कूलों में जाकर बच्चों को भी ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी गई. बच्चों को अपने परिवार के अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान चालान के अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर छह वाहनों को सीज भी किया गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 15, 2022, 12:25 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.