ETV Bharat / state

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थानों के लिए आठ गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी - नोएडा में खराब गाड़ियों को बदलने का काम

नोएडा पुलिस की करीब 8 गाड़ियां जर्जर हालत में पहुंच चुकी थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने पिछले दिनों प्रकाशित की थी. अब पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने 8 नई गाड़ियों को थानों और पुलिस चौकियों को सौंपे हैं.

17170633
17170633
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 10:02 PM IST

नोएडा में खराब गाड़ियों को बदलने का काम

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा पुलिस की करीब 8 गाड़ियां जर्जर हालत में पहुंच चुकी थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने पिछले दिनों प्रकाशित की थी. अब पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने 8 नई गाड़ियों को थानों और पुलिस चौकियों को सौंपे हैं. इन गाड़ियों को प्रदेश की कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन पुलिस चौकियों पर गाड़ियों की स्थिति अच्छी नहीं है, वहां पर भी नई गाड़ियां जल्द मुहैया कराई जाएंगी.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि फिलहाल आठ गाड़ियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में भेजा गया है. वहीं जिन थानों और पुलिस चौकियों पर वाहनों की कमी और खराब गाड़ियां हैं उन्हें जल्द बदलने का काम किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. जल्द डीजी कार्यालय से समन्वय स्थापित कर गाड़ियों की समस्या को दूर किया जाएगा. आने वाले समय में जितनी भी गाड़ियां खराब स्थिति में हैं उन्हें बदल दिया जाएगा. कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के बीच जो भी अड़चनें आएंगी उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाना है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश के नए सीएम होंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस विधायक दल में फैसला

लक्ष्मी सिंह ने कहा कि नोएडा में महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता और सभी अपराधों के साथ ही साइबर अपराध पर भी अंकुश लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. जहां कमियां पाई जाएंगी, उसे तत्काल समाप्त करने का पूरा प्रयास रहेगा.

उन्होंने कहा कि पहले से सक्रिय पुलिस को और अधिक सक्रिय किया जाएगा. नोएडा को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़कर देखा जाता है, इस दृष्टि से अपराध पर अत्यधिक अंकुश लगाना प्राथमिकता होगी. ट्रैफिक की समस्या भी एक बड़ी समस्या है, इसको जल्दी दूर किया जाएगा. आईपीएस लक्ष्मी सिंह लखनऊ से बीजेपी के विधायक राजेश्वर सिंह की धर्मपत्नी भी हैं.

नोएडा में खराब गाड़ियों को बदलने का काम

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा पुलिस की करीब 8 गाड़ियां जर्जर हालत में पहुंच चुकी थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने पिछले दिनों प्रकाशित की थी. अब पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने 8 नई गाड़ियों को थानों और पुलिस चौकियों को सौंपे हैं. इन गाड़ियों को प्रदेश की कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन पुलिस चौकियों पर गाड़ियों की स्थिति अच्छी नहीं है, वहां पर भी नई गाड़ियां जल्द मुहैया कराई जाएंगी.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि फिलहाल आठ गाड़ियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में भेजा गया है. वहीं जिन थानों और पुलिस चौकियों पर वाहनों की कमी और खराब गाड़ियां हैं उन्हें जल्द बदलने का काम किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. जल्द डीजी कार्यालय से समन्वय स्थापित कर गाड़ियों की समस्या को दूर किया जाएगा. आने वाले समय में जितनी भी गाड़ियां खराब स्थिति में हैं उन्हें बदल दिया जाएगा. कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के बीच जो भी अड़चनें आएंगी उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाना है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश के नए सीएम होंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस विधायक दल में फैसला

लक्ष्मी सिंह ने कहा कि नोएडा में महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता और सभी अपराधों के साथ ही साइबर अपराध पर भी अंकुश लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. जहां कमियां पाई जाएंगी, उसे तत्काल समाप्त करने का पूरा प्रयास रहेगा.

उन्होंने कहा कि पहले से सक्रिय पुलिस को और अधिक सक्रिय किया जाएगा. नोएडा को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़कर देखा जाता है, इस दृष्टि से अपराध पर अत्यधिक अंकुश लगाना प्राथमिकता होगी. ट्रैफिक की समस्या भी एक बड़ी समस्या है, इसको जल्दी दूर किया जाएगा. आईपीएस लक्ष्मी सिंह लखनऊ से बीजेपी के विधायक राजेश्वर सिंह की धर्मपत्नी भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.