नई दिल्ली /नोएडा: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे में लापरवाही के मद्देनजर नाराजगी व्यक्त करते हुए गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने रविवार को सेक्टर 49 नोएडा के थाना प्रभारी संदीप चौधरी को रिजर्व पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया. क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर प्रभावी अंकुश न लगा पाने के कारण उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.
नोएडा पुलिस की सूत्रों के मुताबिक मामले में जांच तेज हुई है. बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस के पास एल्विश का जो नंबर है, वह काफी समय से बंद चल रहा है. पुलिस एल्विश यादव के संपर्क में आने वालों के नंबरों की भी जांच कर रही है.
एल्विश यादव और नोएडा पुलिस का जल्द हो सकता है संपर्क
एल्विश यादव का नंबर भले ही बंद चल रहा हो, पर सूत्रों की माने तो वह अपने साथियों के साथ कोटा से दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. एल्विस के दिल्ली आकर नोएडा पुलिस से संपर्क कर अपना बयान दर्ज करने की बात सामने आ रही है. एल्विश अपने लीगल एडवाइजर के साथ नोएडा पुलिस से संपर्क कर बयान दर्ज करा सकता है. फिलहाल नोएडा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि एल्विस यादव से उनका कोई संपर्क अभी तक नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें :एल्विश यादव नहीं है नोएडा पुलिस का वांटेड, इसीलिए कोटा में नहीं हो सकी गिरफ्तारी
ये भी पढ़ें : Elvish Yadav Case: कानून के तहत नहीं हो सकती एल्विश यादव की गिरफ्तारी: अधिवक्ता देवेंद्र राहुल