नई दिल्ली/ नोएडा : गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने झंडा दिवस (Police Flag Day) के अवसर पर सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने पुलिस झंडा दिवस की महत्ता एवं उसके इतिहास के बारे में जानकारी दी और पुलिस बल को झंडा दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर मुख्यालय के पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
पुलिस कमिश्नर ने किया ध्वजारोहण : पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त ने ध्वजारोहण के बाद पुलिस झंडा दिवस मनाने के सम्बन्ध में बताया (Police Commissioner told)गया कि 23 नवंबर 1952 को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया था. प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस को यह ध्वज जवानों के शौर्य प्रदर्शन और उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता के फलस्वरूप दिया गया था. इसीलिए आज के दिन को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशकके संदेश को उपस्थित पुलिस बल को पढ़कर सुनाया. साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के बलिदान, सेवा व गौरवशाली इतिहास के प्रतीक पुलिस ध्वज की शान को अनंत ऊंचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया और जिले के पुलिस बल को झंडा दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें : -दिल्ली सरकार न्यायाधीश को कोरोना के इलाज में लगे 17 लाख रुपये का भुगतान करेः हाईकोर्ट
झंडा दिवस में शामिल हुए सभी अधिकारी : पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर इसी क्रम में सभी सम्बन्धित अधिकारियों ने अपने-अपने पुलिस कार्यालयों में ध्वजारोहण किया. पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में पुलिस कमिश्रर की ओर से किए गए ध्वजारोण के अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि, पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा डा. मीनाक्षी कात्यायन, स्टाफ ऑफिसर अनिल यादव व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : -ग्रेटर नोएडा में महिला ने 16वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद बताई जा रही है वजह