नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को नोएडा के थाना फेस टू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनको शनिवार को थाना क्षेत्र के टीसीएस कट के पास से गिरफ्तार किया है. पूछताछ और निशानदेही के आधार पर इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इसमें एक मोटरसाइकिल थाना क्षेत्र से अप्रैल माह में चोरी की गई थी, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से चोरी की गई थी.
15 अप्रैल 2022 को एक पीड़ित ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में थाना फेस-2 में शिकायत दर्ज कराया था. शनिवार को थाना फेस-2 ने पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंगद पुत्र ओमप्रकाश निवासी थाना भिट्टी, जिला अम्बेडकरनगर और राहुल कुमार पुत्र श्याम बिहारी ठाकुर निवासी थाना खिरीमोड, जिला पटना, बिहार के तौर पर की गई है.
एसीपी सेंट्रल जोन अमित प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर है, जो एनसीआर क्षेत्र में वाहनों को चोरी करते हैं. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी ली जा रही है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Rajouri Garden Road Rage : टक्कर मारने के बाद कार सवार ने युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटा
ठगी का मामला
पार्ट टाइम नौकरी कर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ एक लाख 19 हजार रुपये की ठगी कर ली. सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-36 के गुरप्रीत अरोड़ा ने बताया कि बीते दिनों उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी कर लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी. मैसेज में दिए गए नंबर पर पीड़ित ने फोन किया और नौकरी करने की इच्छा जताई.
इसके बाद जालसाजों ने गुरप्रीत को एक टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ा. इस पर उनको कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइटों को लाइक और रिव्यू देना था. कुछ दिन उन्होंने जब लाइक और रिव्यू दिया तब उन्हें इसके एवज में कुछ रुपये भी मिले. इसके बाद उन्होंने पीड़ित को दूसरा टास्क दिया, जिसमें उनसे कुछ प्रोडक्ट पर निवेश कर मुनाफा कमाने की बात कही गई. निवेश करने के नाम पर जालसाजों ने पीड़ित से एक लाख 19 हजार रुपये ले लिए. जब पीड़ित से और रकम की मांग की गई तो उसे ठगी की आशंका हुई. पीड़ित ने जब अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने नंबर बंद कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: आरी से किए गए थे टुकड़े, एम्स मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट