नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें प्रांतीय सुरक्षा दल (पीआरडी) के एक जवान भी शामिल है. फिलहाल पीआरडी का जवान फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. ये सभी पुलिस की वर्दी में लूटपाट करते थे.आरोपियों के कब्जे से 15000 रुपये नकद, एक चाकू और कार बरामद की गई.
नोएडा के थाना सेक्टर-58 प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिन पूर्व कार में सवार होकर जा रहे दीपक और उनके साथी के साथ एलआईसी बिल्डिंग के पास तीन लोगों ने हथियार के बल पर लूटपाट किया था. इन लोगों ने दोनों के पास रखे 17 हजार रुपए लूट लिया था. उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस की वर्दी में थे. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने दिनेश और सलीम को गिरफ्तार किया है. इस घटना में शामिल पीआरडी जवान संदीप फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. इनके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. इनके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है.
संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी दिनेश और सलीम शातिर किस्म के अपराधी हैं. ये पुलिस की वर्दी पहन लोगो को डरा धमकाकर पैसे छीन लेते थे. पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि इनके साथी संदीप पीआरडी डयूटी से वर्ष 2021 से अलग चल रहा है. यह तीनों कार में सवार होकर आते-जाते हैं. सीधे-साधे मजदूरों व कमजोर लोगों को डरा धमका कर पैसे निकाल लेते थे. आरोपी सलीम से बरामद चाकू से डराया जाता था. ये संदीप के साथ मिलकर 15 मई 2023 को खोड़ा रोड से देर रात दो व्यक्तियों से 17000 रुपये छीन लिये थे और कार में सवार होकर भाग गये थे. छीने गये रुपयों को आपस में बांट लिए थे.
ये भी पढ़ें : नोएडा: फर्जी कंपनियां बनाकर बैंकों से ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार, 23 करोड़ का लगा चुके हैं चूना