ETV Bharat / state

नोएडा: कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में एक दर्जन गांवों के लोगों ने की पंचायत

चिटहेरा गांव की जमीन पर कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाए जाने के विरोध में गुरुवार को पंचायत का आयोजन किया गया पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि दो-दो दिन के अंतराल पर कूड़ा केंद्र से प्रभावित होने वाले 1 दर्जन से अधिक गांवों में जन-जागरण सभाएं कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही सभी गांव में कमेटियों का गठन किया जाएगा उसके बाद जिला कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी को कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा.

कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में ग्रामीणों की पंचायत
कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में ग्रामीणों की पंचायत
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 8:36 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: दादरी नगर पालिका द्वारा चिटहेरा गांव की जमीन पर कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाए जाने के विरोध में एक दर्जन से अधिक गांवों के रहवासियों ने गुरुवार को पंचायत का आयोजन किया. पंचायत में कहा गया कि यहां कूड़ा निस्तारण केंद्र बन जाने से आसपास के गांवों के लोगों को दिक्कतें होंगी. इसलिए यहां कूड़ा निस्तारण केंद्र नहीं बनने दिया जाएगा. कहा गया कि अगर दादरी नगर पालिका को कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाना है तो वह दादरी नगर पालिका की परिधि में बनाया जाए.

ये भी पढ़ें: JNU में फिर हेट स्लोगन, दीवारों पर लिखा ब्राह्मणों के खिलाफ नारे


पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दो-दो दिन के अंतराल पर कूड़ा केंद्र से प्रभावित होने वाले 1 दर्जन से अधिक गांवों में जन-जागरण सभाएं कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही सभी गांव में कमेटियों का गठन किया जाएगा और कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा. पंचायत में चिटहेरा, नई बस्ती, फूलपुर, बील अकबरपुर, बोड़ाकी, पल्ला, मिलक, आनंदपुर ओर शाहपुर सहित कई गांवों के ग्रामीण शामिल हुए.

किसान नेता सुनील फौजी ने कहा कि एक जनवरी 2023 को प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण केंद्र स्थल पर विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा और व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा. गुरुवार को हुई पंचायत में गुर्जर विधानसभा के अध्यक्ष राधाचरण भाटी, जय जवान जय किसान मोर्चा से सुनील फौजी, भारतीय किसान यूनियन अजगर के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर, प्रवक्ता नरेश चप्पल गढ़, नीरज भाटी, वीर गुर्जर सभा संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता भाटी व मनीष प्रधान, रण सिंह भाटी, सुंदर प्रधान, कपिल प्रधान, सतवीर टाइगर, महिलाल, दुलीचंद प्रधान, धर्मवीर प्रधान, बबलू प्रधान, देवेंद्र नेताजी, धीरज भाटी, रामचंद्र बाबू और फिरे भाटी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: दादरी नगर पालिका द्वारा चिटहेरा गांव की जमीन पर कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाए जाने के विरोध में एक दर्जन से अधिक गांवों के रहवासियों ने गुरुवार को पंचायत का आयोजन किया. पंचायत में कहा गया कि यहां कूड़ा निस्तारण केंद्र बन जाने से आसपास के गांवों के लोगों को दिक्कतें होंगी. इसलिए यहां कूड़ा निस्तारण केंद्र नहीं बनने दिया जाएगा. कहा गया कि अगर दादरी नगर पालिका को कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाना है तो वह दादरी नगर पालिका की परिधि में बनाया जाए.

ये भी पढ़ें: JNU में फिर हेट स्लोगन, दीवारों पर लिखा ब्राह्मणों के खिलाफ नारे


पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दो-दो दिन के अंतराल पर कूड़ा केंद्र से प्रभावित होने वाले 1 दर्जन से अधिक गांवों में जन-जागरण सभाएं कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही सभी गांव में कमेटियों का गठन किया जाएगा और कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा. पंचायत में चिटहेरा, नई बस्ती, फूलपुर, बील अकबरपुर, बोड़ाकी, पल्ला, मिलक, आनंदपुर ओर शाहपुर सहित कई गांवों के ग्रामीण शामिल हुए.

किसान नेता सुनील फौजी ने कहा कि एक जनवरी 2023 को प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण केंद्र स्थल पर विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा और व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा. गुरुवार को हुई पंचायत में गुर्जर विधानसभा के अध्यक्ष राधाचरण भाटी, जय जवान जय किसान मोर्चा से सुनील फौजी, भारतीय किसान यूनियन अजगर के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर, प्रवक्ता नरेश चप्पल गढ़, नीरज भाटी, वीर गुर्जर सभा संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता भाटी व मनीष प्रधान, रण सिंह भाटी, सुंदर प्रधान, कपिल प्रधान, सतवीर टाइगर, महिलाल, दुलीचंद प्रधान, धर्मवीर प्रधान, बबलू प्रधान, देवेंद्र नेताजी, धीरज भाटी, रामचंद्र बाबू और फिरे भाटी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.