नई दिल्ली/नोएडा: करीब एक साल बाद नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में एक आरोपी को शुक्रवार को दिल्ली के मुर्गा मंडी गाज़ीपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मृतक के भांजे ने तहरीर दी थी. घटना वर्ष 2022 जनवरी की है. घटना के बाद आरोपी लगातार फरार चल रहा था और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. आरोपी की पहचान मोहम्मद वहाब असरफ पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन निवासी थाना खोडा जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है.
आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर उसे न्यायालय भेज दिया गया है. साथ ही उसके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. जिसके संबंध में धारा 302/307/34 आईपीसी थाना फेस 3 में पंजीकृत है. इस बारे में जानकारी देते हुए एडीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि मृतक के भांजे द्वारा 15 जनवरी 2022 को अपने मामा मोहम्मद सगीर उर्फ मुन्ना की हत्या करने व दूसरे मामा सईद आजम को गोली लगने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था. दो अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
बुजुर्गों को निशाना बनाने वाले बदमाश गिरफ्तार
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले विकासपुरी इलाके में रहने वाले सीनियर सिटीजन हरजीत सिंह ओबरॉय ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि वह घर की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से दो लुटेरे आए और उनमें से एक ने उनके गले को चॉक(गला दबाना) कर दिया और दूसरे ने उनके साथ लूटपाट की. बदमाश उनकी सोने की अंगूठी के साथ-साथ जेब में रखे कुछ कैश भी दोनों लुटेरे ले उड़े. इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद रजौरी गार्डन एसीपी इंद्रपाल सिंह की निगरानी में एक पुलिस टीम गठित की गई.
टीम ने टेक्निकल और मैनुअल सर्विलांस के आधार पर बदमाश की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया. टीम को वारदात को अंजाम देने वाले दो में से एक बदमाश के फिर से इलाके में आने की सूचना मिली. जानकारी के मिलने के बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाया और वारदात को अंजाम देने आने वाले रोहित उर्फ दादा उर्फ तोतला को पुलिस ने दूसरी वारदात को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा. उसके पास से बटन वाला चाकू भी बरामद किया गया. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध कबूलते हुए वारदात में शामिल अपने दूसरे साथी के बारे में भी जानकारी दी. उसकी निशानदेही पर दूसरे बदमाश बंटी को भी पुलिस ने धर दबोचा. उसके पास से लूटी हुई सोने की अंगूठी और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. रोहित उर्फ दादा उर्फ तोतला जिसकी उम्र महज 23 साल है उस पर पहले से 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि बंटी की उम्र 21 साल है और उस पर पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज है. दोनों तिलक नगर इलाके के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: FIR दर्ज होने के 14 साल बाद दो महिलाओं को कोर्ट ने वेश्यावृत्ति के आरोप से किया मुक्त