ETV Bharat / state

सब इंस्पेक्टर को कार का किराया न देना पड़ा भारी, कमिश्नर ने किया निलंबित

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 11:03 PM IST

नोएडा में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार का किराया न देने और चालक को धमकाने वाले सब इंसपेक्टर को निलंबित कर दिया है.

noida commissioner suspended sub inspector
noida commissioner suspended sub inspector

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं पुलिस विभाग की तमाम लापरवाही सामने निकल कर आ रही है. ऐसा ही कुछ नोएडा के थाना सेक्टर 63 में हुआ. यहां तैनात एक सब इंस्पेक्टर, व्यक्ति से निजी कार्यों के लिए लगातार गाड़ी लेता था. पीड़ित ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

आरोपी ने सब इंसपेक्टर पर कई आरोप लगाए थे. इसमें पहला आरोप कानपुर नगर से आए अपने अतिथि को कार से दिल्ली ले जाने के लिए कार के किराए भुगतान न करना, अपने व्यक्तिगत कार्य से दूसरे की प्राइवेट कार से बार-बार अपने घर प्रयागराज जाना और प्राइवेट गाड़ी और चालक का उसे भुगतान न करना और प्राइवेट टैक्सी ड्राइवर द्वारा पैसा मांगने पर उसे धमकी देना शामिल था. इन सभी आरोपों के चलते सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. साथ ही विभागीय जांच भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी नागरिक के साथ मिलकर एक्सटॉर्शन की साजिश रचने वाले आरोपी को एएटीएस ने किया गिरफ्तार

इससे पहले नोएडा के ही एक युवक को छोड़ने के बदले 20 हजार रुपये की मांग करने के मामले में कॉन्स्टेबल को डीसीपी हरीश चंद्र ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया था. बताया गया कि आरोपी कॉन्स्टेबल का नाम मुकेश कुमार था, जिसकी आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Noida Police: युवक को छोड़ने के बदले पुलिस ने की 20 हजार की मांग, कांस्टेबल निलंबित

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं पुलिस विभाग की तमाम लापरवाही सामने निकल कर आ रही है. ऐसा ही कुछ नोएडा के थाना सेक्टर 63 में हुआ. यहां तैनात एक सब इंस्पेक्टर, व्यक्ति से निजी कार्यों के लिए लगातार गाड़ी लेता था. पीड़ित ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

आरोपी ने सब इंसपेक्टर पर कई आरोप लगाए थे. इसमें पहला आरोप कानपुर नगर से आए अपने अतिथि को कार से दिल्ली ले जाने के लिए कार के किराए भुगतान न करना, अपने व्यक्तिगत कार्य से दूसरे की प्राइवेट कार से बार-बार अपने घर प्रयागराज जाना और प्राइवेट गाड़ी और चालक का उसे भुगतान न करना और प्राइवेट टैक्सी ड्राइवर द्वारा पैसा मांगने पर उसे धमकी देना शामिल था. इन सभी आरोपों के चलते सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. साथ ही विभागीय जांच भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी नागरिक के साथ मिलकर एक्सटॉर्शन की साजिश रचने वाले आरोपी को एएटीएस ने किया गिरफ्तार

इससे पहले नोएडा के ही एक युवक को छोड़ने के बदले 20 हजार रुपये की मांग करने के मामले में कॉन्स्टेबल को डीसीपी हरीश चंद्र ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया था. बताया गया कि आरोपी कॉन्स्टेबल का नाम मुकेश कुमार था, जिसकी आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Noida Police: युवक को छोड़ने के बदले पुलिस ने की 20 हजार की मांग, कांस्टेबल निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.