नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा में लोगों पर कुत्तों के लगातार हमला किए जाने की घटनाओं को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने (Noida authority made) डॉग पॉलिसी बनाई, जिसमें कहा गया कि जिस किसी पर भी कुत्ते हमला करेंगे उसके मालिक के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा. कुत्ते के हमले से जो घायल होगा, उसके पूरे इलाज का खर्च भी कुत्ते का मालिक वहन करेगा. इस पॉलिसी के लागू होने के बावजूद लगातार घटनाएं होती जा रही हैं. जिसका उदाहरण नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के सेक्टर- 168 स्थित एक सोसाइटी की लिफ्ट में देखने को मिला. लिफ्ट में दो बच्चियों के ऊपर एक कुत्ते ने हमला कर दिया और दोनों बच्चियां मुश्किल से बचीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बच्चियों ने लिफ्ट से जल्दी से निकलकर अपनी जान बचाई. इस संबंध में बच्चियों के परिजन की ओर से थाना एक्सप्रेस वे में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें :-सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो हुआ वायरल, जेल के सुपरिंटेंडेंट के साथ मीटिंग करते दिखे
वीडियो हो रहा वायरल : नोएडा के सेक्टर 168 स्थित द गोल्डन पाम सोसाइटी की लिफ्ट में दो बच्चियों पर कुत्ते ने हमला कर दिया. महिला ने लिफ्ट रोक कर बच्चियों को लिफ्ट से बाहर किया.पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो तेजी से वायरल हो रही है. दोनों बच्चियां इसी सोसाइटी के M 702 निवासी अली इमाम हैदर की हैं. उन्होंने थाने में कुत्ते के मालिक के खिलाफ तहरीर दी है.
थाना प्रभारी का कहना है : लिफ्ट में बच्चियों के ऊपर कुत्ते के हमले के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एक्सप्रेसवे थाना के प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि बच्चियों के पिता अली इमाम हैदर की ओर से तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर धारा 289 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार, सब इंस्पेक्टर से बदसलूकी का आरोप, देखें वीडियो