ETV Bharat / state

नोएडा: निवेश पर मुनाफा होने का झांसा देकर 38 लाख ठगे, पुलिस मामले की जांच में जुटी - ऑनलाइन नौकरी का झांसा

Noida Crime: नोएडा में तीन अलग-अलग मामलों में जालसाजों से लगभग 40 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली. पुलिस मामलों की जांच पड़ताल कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2024, 9:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: निवेश पर मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार निवासी देवेश पुष्कर के साथ 38 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली. पीड़ित ने ठगी का अहसास होने पर तीन लोगों के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कराया है. शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर सलाहकार बनकर ठगों ने रकम कई बार में ट्रांसफर कराई. थाना सेक्टर-20 पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

देवेश पुष्कर ने शिकायत में बताया कि 23 नवंबर को उनसे जालसाजों ने संपर्क किया. जालसाजों ने खुद को गुजरात की एक वैल्यू क्रिएशन एजेंसी से बताया. यह जानकारी दी कि उनकी एजेंसी शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को सलाह देती है. इस सलाह पर निवेश करने से लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं. जालसाजों ने झांसा दिया कि उनकी कंपनी के माध्यम से निवेश करने पर मोटा मुनाफा होता है.

इसके बाद ठगों ने 25 दिनों में पीड़ित को झांसे में लेकर डीमेट एकाउंट बनवाकर तीन बैंक खातों में 38 लाख 48 हजार 171 रुपये ट्रांसफर करा लिए. पीड़ित पर जब और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा तब उन्हें ठगी की जानकारी हुई. पीड़ित की शिकायत पर ब्रोकर राजेश कुमार सोक, एडवाइजर प्रदीप चौधरी और कल्पना जोशी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पीड़ित ने पुलिस से उन खातों की जानकारी भी साझा की है, जिसमें रकम ट्रांसफर हुई है.


कंपनी में निवेश का झांसा देकर 82 हजार ठगे

साइबर अपराधियों ने सेक्टर- 100 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले अतुल अग्रवाल को एक विदेशी कंपनी में निवेश कर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर उनके साथ 82 हजार रुपये की ठगी कर ली है. इसको लेकर पीड़ित ने सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज कराया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर 25 हजार ऐंठे
ऑनलाइन नौकरी दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला के साथ 25 हजार रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत रविवार को फेज वन पुलिस से की है. शिकायत में अनामिका चौहान ने बताया है कि उनके पास ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर एक व्हॉट्सएप मैसेज के माध्यम से आया. अनामिका को नौकरी की आवश्यकता थी, ऐसे में उन्होंने मैसेज पर रिप्लाई करना शुरू कर दिया.

जालसाजों ने ऑनलाइन नौकरी कर पैसा कमाने की बात कहकर महिला को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया. ग्रुप में जोड़ने के बाद कुछ विडियो लाइक करने के टास्क पूरे करवाकर जालसाजों ने महिला को 160 व 100 रुपये बतौर मुनाफा दो बार दिए. इसके बाद 25 हजार रुपये यह कहकर जमा करवाए कि वापस हो जाएंगे और इस पर भारी मुनाफा भी होगा. जब मुनाफा नहीं आया तो महिला ने जालसाजों से पैसा वापस करने की बात कही. इसके बाद ठगों ने महिला से संपर्क तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: दुबई से लाया 1.50 करोड़ का सोना, IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने दो बांग्लादेशी को दबोचा

नई दिल्ली/नोएडा: निवेश पर मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार निवासी देवेश पुष्कर के साथ 38 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली. पीड़ित ने ठगी का अहसास होने पर तीन लोगों के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कराया है. शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर सलाहकार बनकर ठगों ने रकम कई बार में ट्रांसफर कराई. थाना सेक्टर-20 पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

देवेश पुष्कर ने शिकायत में बताया कि 23 नवंबर को उनसे जालसाजों ने संपर्क किया. जालसाजों ने खुद को गुजरात की एक वैल्यू क्रिएशन एजेंसी से बताया. यह जानकारी दी कि उनकी एजेंसी शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को सलाह देती है. इस सलाह पर निवेश करने से लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं. जालसाजों ने झांसा दिया कि उनकी कंपनी के माध्यम से निवेश करने पर मोटा मुनाफा होता है.

इसके बाद ठगों ने 25 दिनों में पीड़ित को झांसे में लेकर डीमेट एकाउंट बनवाकर तीन बैंक खातों में 38 लाख 48 हजार 171 रुपये ट्रांसफर करा लिए. पीड़ित पर जब और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा तब उन्हें ठगी की जानकारी हुई. पीड़ित की शिकायत पर ब्रोकर राजेश कुमार सोक, एडवाइजर प्रदीप चौधरी और कल्पना जोशी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पीड़ित ने पुलिस से उन खातों की जानकारी भी साझा की है, जिसमें रकम ट्रांसफर हुई है.


कंपनी में निवेश का झांसा देकर 82 हजार ठगे

साइबर अपराधियों ने सेक्टर- 100 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले अतुल अग्रवाल को एक विदेशी कंपनी में निवेश कर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर उनके साथ 82 हजार रुपये की ठगी कर ली है. इसको लेकर पीड़ित ने सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज कराया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर 25 हजार ऐंठे
ऑनलाइन नौकरी दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला के साथ 25 हजार रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत रविवार को फेज वन पुलिस से की है. शिकायत में अनामिका चौहान ने बताया है कि उनके पास ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर एक व्हॉट्सएप मैसेज के माध्यम से आया. अनामिका को नौकरी की आवश्यकता थी, ऐसे में उन्होंने मैसेज पर रिप्लाई करना शुरू कर दिया.

जालसाजों ने ऑनलाइन नौकरी कर पैसा कमाने की बात कहकर महिला को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया. ग्रुप में जोड़ने के बाद कुछ विडियो लाइक करने के टास्क पूरे करवाकर जालसाजों ने महिला को 160 व 100 रुपये बतौर मुनाफा दो बार दिए. इसके बाद 25 हजार रुपये यह कहकर जमा करवाए कि वापस हो जाएंगे और इस पर भारी मुनाफा भी होगा. जब मुनाफा नहीं आया तो महिला ने जालसाजों से पैसा वापस करने की बात कही. इसके बाद ठगों ने महिला से संपर्क तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: दुबई से लाया 1.50 करोड़ का सोना, IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने दो बांग्लादेशी को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.