नई दिल्ली: हजरत निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है. मरकज के मौलाना यूसफ़ साहब ने बताया है कि उन्होंने 25 मार्च को स्थानीय पुलिस स्टेशन को पत्र लिखकर सहयोग मांगा था, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें सहयोग नही मिला.
![nijamuddin markaj admin reaction of police letter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-nijamuddinmarkajadminreaction-vis-7203412_31032020112424_3103f_1585634064_792.jpg)
मूवमेंट पास की मांग की थी
आपको बता दे कि निज़ामुद्दीन दिल्ली स्थित तबलीगी मरकज के मौलाना युसुफ साहब ने 25 मार्च 2020 को प्रशासन को पत्र लिखकर बताया था कि मरकज से 1500 लोगों को भेजा जा चुका है. मगर करीब 1000 लोग अभी भी लॉकडाउन की वजह से नहीं जा सके हैं, जिसके लिए वाहन पास जारी किए जाएं.
![nijamuddin markaj admin reaction of police letter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-nijamuddinmarkajadminreaction-vis-7203412_31032020112424_3103f_1585634064_92.jpg)
इसी के साथ वाहनों की सूची भी लगाई गई थी. मगर प्रशासन ने वाहन पास जारी नहीं किए. इस तरह गलत आरोप लगाया जा रहा है कि मरकज कमेटी ने सरकार के आदेशों का पालन नहीं किया.
गौरतलब है कि यह पूरा मामला सामने आने के बाद प्रसाशनिक अमला सक्रिय हो गया है और 800 से भी ज्यादा लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसके साथ ही सभी लोगों की जांच कराई जा रही है और संदिग्ध मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.