नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. इलाके की एक नाली से कपड़े में लिपटी नवजात बच्ची मिली है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ है कि किसी महिला ने बच्ची को नाली में फेंका था.
11 घंटे तक बच्ची नाली में ठंड और भूख से तड़पती रही. वहां से गुजर रही स्थानीय छात्रा ने जब बच्ची की आवाज़ सुनी तो उसे चाचा नेहरू अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
छात्रा अन्नू ने बताया कि उसने सोमवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर नाली में बच्चे के रोने की आवाज़ सुनी. जाकर देखा तो कपड़े से लिपटी नवजात बच्ची नाली में पड़ी मिली. वो लोगों की मदद से उसे तुरंत उठाकर स्थानीय अस्पताल ले गई. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चाचा नेहरू अस्पताल में दाख़िल कराया गया. बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है.
11 घंटे तक नाली में तड़पी बच्ची
अन्नू ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि रविवार रात 10 बजकर 50 मिनट पर एक महिला ने बच्ची को नाली में फेंका था. बच्ची करीब 11 घंटे तक नाली में तड़पती रही.
अन्नू के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ है कि आसपास के ही एक घर से निकलकर महिला ने बच्ची को फेंका था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बच्ची के मां-बाप का पता लगाया जा रहा है.