ETV Bharat / state

घोंडा वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए EDMC से मिले नए संसाधन - घोंडा वार्ड सफाई

घोंडा वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निगम की तरफ से 10 हाथ रिक्शा, एक ई-रिक्शा, एक थ्री व्हीलर, 2 दर्जन से अधिक बड़े डस्टबिन और डस्टबिन का कूड़ा उठाने के लिए एक कंटेनर (ट्रक) उपलब्ध कराया गया है.

घोंडा वार्ड
घोंडा वार्ड
author img

By

Published : May 25, 2021, 3:15 PM IST

नई दिल्ली: घोंडा वार्ड सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए निगम की तरफ से 10 हाथ रिक्शा, एक ई-रिक्शा, एक थ्री व्हीलर, 2 दर्जन से अधिक 1100 लीटर के बड़े डस्टबिन और डस्टबिन का कूड़ा उठाने के लिए एक कंटेनर (ट्रक) उपलब्ध कराया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

पढ़ें- सोशल मीडिया के गलियारे से... दिल्ली के नेताओं ने किन मुद्दों पर दिखाई सक्रियता

घोंडा वार्ड की निगम पार्षद दुर्गेश तिवारी ने बताया कि आज हमें घोंडा क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाते हुए 49 महीने पूरे हुए हैं. अगले कुछ दिनों में घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना भी वार्ड में लागू की जाएगी और इन संसाधनों के साथ घोंडा क्षेत्र को और स्वच्छ व सुंदर बनाने में हम कामयाब होंगे.

पढ़ें- दिल्ली में डेंगू का डंक: टूटा 5 साल का रिकॉर्ड, अब तक दर्ज हुए 25 मामले

दुर्गेश तिवारी ने कहा कि 4 साल पहले ही कहा था कि घोंडा क्षेत्र के अंदर कूड़े के ढेर ढूंढने से भी दिखाई नहीं देंगे. हमने जो नारा दिया था, 'स्वच्छ घोंडा व स्वस्थ घोंडा' का अब वह सचमुच साकार होता दिखाई दे रहा है. भाजपा नेता सूर्य कान्त तिवारी ने कहा कि घोंडा क्षेत्र के अंदर अब संसाधन की कमी नहीं है. 26 अप्रैल 2017 को जब हम चुनाव जीत कर आए थे तो वार्ड में केवल 4 टिपर थे.

नई दिल्ली: घोंडा वार्ड सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए निगम की तरफ से 10 हाथ रिक्शा, एक ई-रिक्शा, एक थ्री व्हीलर, 2 दर्जन से अधिक 1100 लीटर के बड़े डस्टबिन और डस्टबिन का कूड़ा उठाने के लिए एक कंटेनर (ट्रक) उपलब्ध कराया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

पढ़ें- सोशल मीडिया के गलियारे से... दिल्ली के नेताओं ने किन मुद्दों पर दिखाई सक्रियता

घोंडा वार्ड की निगम पार्षद दुर्गेश तिवारी ने बताया कि आज हमें घोंडा क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाते हुए 49 महीने पूरे हुए हैं. अगले कुछ दिनों में घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना भी वार्ड में लागू की जाएगी और इन संसाधनों के साथ घोंडा क्षेत्र को और स्वच्छ व सुंदर बनाने में हम कामयाब होंगे.

पढ़ें- दिल्ली में डेंगू का डंक: टूटा 5 साल का रिकॉर्ड, अब तक दर्ज हुए 25 मामले

दुर्गेश तिवारी ने कहा कि 4 साल पहले ही कहा था कि घोंडा क्षेत्र के अंदर कूड़े के ढेर ढूंढने से भी दिखाई नहीं देंगे. हमने जो नारा दिया था, 'स्वच्छ घोंडा व स्वस्थ घोंडा' का अब वह सचमुच साकार होता दिखाई दे रहा है. भाजपा नेता सूर्य कान्त तिवारी ने कहा कि घोंडा क्षेत्र के अंदर अब संसाधन की कमी नहीं है. 26 अप्रैल 2017 को जब हम चुनाव जीत कर आए थे तो वार्ड में केवल 4 टिपर थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.