नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को हरदयाल लाइब्रेरी की मैनेजमेंट कमेटी के गठन को लेकर बैठक हुई. इसमें हरदयाल लाइब्रेरी की एक्स ऑफिसो अध्यक्ष और मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने छह सदस्य नामित किए. इनमें वार्ड 217 से पार्षद प्रीति, वार्ड 72 से पार्षद ऊषा शर्मा, वार्ड 74 से पार्षद पुनरदीप सिंह सहानी, वार्ड 77 से किरन बाला, वार्ड 79 से मोहम्मद सादिक और वार्ड 227 से पार्षद शगुफ्ता चौधरी को सदस्य बनाया गया.
दिवाली से पहले मिलेगी सैलेरी: मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि हरदयाल लाइब्रेरी की मैनेजमेंट कमेटी का गठन कर दिया गया है. इसके बाद अब हमारा सबसे पहला उद्देश्य है कि कर्मचारियों को 2021 तक की सैलरी दिवाली से पहले मिल जाए. इसके बाद बाकी की सैलरी भी जल्द से जल्द जारी की जाएगी. बता दे कि संस्था के कर्मचारियों को लगभग 3 सालों से सैलरी नहीं दी गई है.
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने सचिव के लिए प्रीति और संयुक्त सचिव के लिए ऊषा शर्मा को नामित किया. सभी सदस्यों ने प्रीति को सचिव और ऊषा शर्मा को संयुक्त सचिव बनाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसके बाद मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने सचिव, संयुक्त सचिव और सभी नियुक्त सदस्यों को बधाई दी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 158 अवैध कूड़ा प्वाइंट्स जल्द किए जाएंगे साफ, दोबारा कूड़ा ना जमा हो इसके लिए होगी मॉनिटरिंग- मेयर
घोटालों की होगी जांच: नई मैनेजमेंट कमेटी के गठन के बाद हरदयाल लाइब्रेरी में हुए घोटालों की जांच कराई जाएगी. बड़े स्तर पर हरदयाल लाइब्रेरी के फंड का दुरुपयोग किया गया है. इसके अलावा कर्मचारियों की सैलरी के लिए दिए गए फंड का भी गलत इस्तेमाल किया गया. अयोग्य लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर बिठाया गया है. मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि जल्द से जल्द ही इन सारे मामलो का निपटारा जल्द से जल्द किया जाएगा और लाइब्रेरी मैनेजमेंट फिर से संपूर्ण तरीके से अपना योगदान देने को तैयार है.
ये भी पढ़ें: मेयर शैली ओबरॉय विज्ञान मेले में की शिरकत, शिक्षकों को किया सम्मानित, 5 स्कूल का होगा उद्घाटन