ETV Bharat / state

Namo Bharat Rail: देश की पहली रैपिड रेल के टिकट का दाम जारी, 'नमो भारत' के प्रीमियम क्लास में सफर के लिए देना होगा दोगुना - रैपिड रेल की खबरें

नमो भारत रैपिड रेल को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. शनिवार से इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा, जिसमें सफर करने के लिए लोग बेताब हैं. लेकिन पहले यह जान लीजिए की रैपिड रेल में सफर करने के लिए आपको कितनी जेब ढीली करनी पडे़गी. Namo Bharat Rapid Rail, rapid rail ticket fair, rapid rail speed, rapid rail route

Delhi Meerut Rapid Rail stations list
Delhi Meerut Rapid Rail stations list
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2023, 7:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित कर दिया. अब 'नमो भारत' का संचालन शनिवार, 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. इसका संचालन सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा.

एक तरफ जहां लोगों में इसके उद्घाटन को लेकर खुशी की लहर है, वहीं दूसरी तरफ लोगों में इसके किराए को लेकर कौतूहल भी है. नमो भारत रैपिड रेल में दो प्रकार के कोच हैं स्टैंडर्ड और प्रीमियम. इसमें प्रीमियम क्लास में सफर करने के लिए स्टैंडर्ड क्लास से अधिक किराया चुकाना होगा. स्टैंडर्ड क्लास में सफर करने के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अधिकतम किराया 50 रुपये है.

नमो भारत रैपिड रेल में सफर का किराया
नमो भारत रैपिड रेल में सफर का किराया

वहीं, प्रीमियम क्लास में सफर करने के लिए न्यूनतम किराया 40 रुपये और अधिकतम किराया 100 रुपये निर्धारित किया गया है. उदाहरण के लिए स्टैंडर्ड क्लास में साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन से दुहाई डिपो रैपिडएक्स स्टेशन तक सफर तय करने के लिए 50 रुपये चुकाने होंगे.

  • Namo Bharat Train represents our commitment of modernising urban transportation and enhancing the quality of life for all. It is also a significant step towards a more connected and prosperous NCR region. pic.twitter.com/9KLnv5LNJb

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • A significant enhancement to India's transportation infrastructure! The Delhi-Meerut RRTS Corridor will bring a substantial transformation to regional connectivity. https://t.co/WxdtLzrAxE

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, प्रीमियम क्लास में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो सफर तय करने के लिए दोगुना, यानी 100 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा नमो भारत रैपिड रेल में एक व्यक्ति 25 किलो वजन तक का सामान लेकर सफर तय कर सकता है, बशर्ते उसके पास कोई प्रतिबंधित सामान न हो. वहीं अगर आप बच्चों के साथ रैपिड रेल में सफर करते हैं तो 90 सेंटीमीटर तक की हाइट वाले बच्चों का कोई शुल्क नहीं लगेगा.

यह भी पढ़ें-Namo Bharat Rail: नमो भारत में मिलेगी दिल्ली मेट्रो से अधिक सुविधा, जानिए कैसे एक-दूसरे से अलग हैं दोनों ट्रेन

यह भी पढ़ें-Namo Bharat Rail: रैपिड रेल के उद्घाटन से उत्साहित हुए लोग, कहा- अब होगी समय और पैसे की बचत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित कर दिया. अब 'नमो भारत' का संचालन शनिवार, 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. इसका संचालन सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा.

एक तरफ जहां लोगों में इसके उद्घाटन को लेकर खुशी की लहर है, वहीं दूसरी तरफ लोगों में इसके किराए को लेकर कौतूहल भी है. नमो भारत रैपिड रेल में दो प्रकार के कोच हैं स्टैंडर्ड और प्रीमियम. इसमें प्रीमियम क्लास में सफर करने के लिए स्टैंडर्ड क्लास से अधिक किराया चुकाना होगा. स्टैंडर्ड क्लास में सफर करने के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अधिकतम किराया 50 रुपये है.

नमो भारत रैपिड रेल में सफर का किराया
नमो भारत रैपिड रेल में सफर का किराया

वहीं, प्रीमियम क्लास में सफर करने के लिए न्यूनतम किराया 40 रुपये और अधिकतम किराया 100 रुपये निर्धारित किया गया है. उदाहरण के लिए स्टैंडर्ड क्लास में साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन से दुहाई डिपो रैपिडएक्स स्टेशन तक सफर तय करने के लिए 50 रुपये चुकाने होंगे.

  • Namo Bharat Train represents our commitment of modernising urban transportation and enhancing the quality of life for all. It is also a significant step towards a more connected and prosperous NCR region. pic.twitter.com/9KLnv5LNJb

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • A significant enhancement to India's transportation infrastructure! The Delhi-Meerut RRTS Corridor will bring a substantial transformation to regional connectivity. https://t.co/WxdtLzrAxE

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, प्रीमियम क्लास में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो सफर तय करने के लिए दोगुना, यानी 100 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा नमो भारत रैपिड रेल में एक व्यक्ति 25 किलो वजन तक का सामान लेकर सफर तय कर सकता है, बशर्ते उसके पास कोई प्रतिबंधित सामान न हो. वहीं अगर आप बच्चों के साथ रैपिड रेल में सफर करते हैं तो 90 सेंटीमीटर तक की हाइट वाले बच्चों का कोई शुल्क नहीं लगेगा.

यह भी पढ़ें-Namo Bharat Rail: नमो भारत में मिलेगी दिल्ली मेट्रो से अधिक सुविधा, जानिए कैसे एक-दूसरे से अलग हैं दोनों ट्रेन

यह भी पढ़ें-Namo Bharat Rail: रैपिड रेल के उद्घाटन से उत्साहित हुए लोग, कहा- अब होगी समय और पैसे की बचत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.