ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे नरेश उत्तम पटेल, कहा- जनता का शोषण कर रही है भाजपा

समाजवादी पार्टी नेता नरेश उत्तम पटेल बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचे. यहां उन्होंने धरना दे रहे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सपा किसान मजदूरों के साथ हमेशा खड़ी है.

farmers protesting at Greater Noida Authority
farmers protesting at Greater Noida Authority
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2023, 10:18 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों के बीच बुधवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के इस संघर्ष में समाजवादी पार्टी, उनका पूरा सहयोग देने का आश्वासन देती है. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है और सरकार में किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है.

दरअसल बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद आश्वासन समिति के सभापति नरेश उत्तम ने गौतम बुद्ध नगर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इसके बाद वे सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित पार्टी के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बाद में वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों के धरनास्थल पहुंचे.

उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान मजदूर परेशान है. नोएडा जैसे शहर में किसान अपनी मांगों को लेकर 120 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार और अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है. समाजवादी पार्टी किसान मजदूर के साथ खड़ी है और सड़क से लेकर संसद तक उनकी आवाज को उठाती रहेगी. इसके बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नाव से पूर्व बड़े-बड़े झूठे वादे कर कर सत्ता में काबिज होने वाली भाजपा, सरकार बनने के बाद से ही जनता का शोषण करने में लगी है. भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण से महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: अपनी मांगों को लेकर किसानों का हल्ला बोल प्रदर्शन, प्राधिकरण के गेट को किया बंद

उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में गरीब, किसान, मजदूर, दलित व महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है. पूरे प्रदेश में किसान अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन निरंकुश भाजपा सरकार किसानों को उनका हक नहीं देना चाहती. भाजपा अपने राजनीतिक हित के लिए लोकतंत्र की हत्या कर रही है लेकिन जनता अब सच्चाई जान चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में उसे सबक सिखाएगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी का जन आधार लगातार बढ़ रहा है. गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर किसान 120 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: धरना दे रहे किसानों का समर्थन करने पहुंचे जयंत चौधरी, बोले- RLD किसानों की आवाज

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों के बीच बुधवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के इस संघर्ष में समाजवादी पार्टी, उनका पूरा सहयोग देने का आश्वासन देती है. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है और सरकार में किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है.

दरअसल बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद आश्वासन समिति के सभापति नरेश उत्तम ने गौतम बुद्ध नगर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इसके बाद वे सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित पार्टी के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बाद में वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों के धरनास्थल पहुंचे.

उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान मजदूर परेशान है. नोएडा जैसे शहर में किसान अपनी मांगों को लेकर 120 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार और अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है. समाजवादी पार्टी किसान मजदूर के साथ खड़ी है और सड़क से लेकर संसद तक उनकी आवाज को उठाती रहेगी. इसके बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नाव से पूर्व बड़े-बड़े झूठे वादे कर कर सत्ता में काबिज होने वाली भाजपा, सरकार बनने के बाद से ही जनता का शोषण करने में लगी है. भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण से महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: अपनी मांगों को लेकर किसानों का हल्ला बोल प्रदर्शन, प्राधिकरण के गेट को किया बंद

उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में गरीब, किसान, मजदूर, दलित व महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है. पूरे प्रदेश में किसान अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन निरंकुश भाजपा सरकार किसानों को उनका हक नहीं देना चाहती. भाजपा अपने राजनीतिक हित के लिए लोकतंत्र की हत्या कर रही है लेकिन जनता अब सच्चाई जान चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में उसे सबक सिखाएगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी का जन आधार लगातार बढ़ रहा है. गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर किसान 120 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: धरना दे रहे किसानों का समर्थन करने पहुंचे जयंत चौधरी, बोले- RLD किसानों की आवाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.