नई दिल्ली: शाहदरा जिला की नारकोटिक्स सेल और गांधीनगर थाना पुलिस की टीम ने महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से नशीला पदार्थ स्मैक भी बरामद किया है.
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांधीनगर के 30 वर्षीय निशा के तौर पर हुई है, जो अजीत नगर पुलिया झुग्गी बस्ती का निवासी है. शाहदरा जिला की नारकोटिक्स सेल और शाहदरा थाना पुलिस की एक जॉइंट टीम इलाके में गांधीनगर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थी. इस दौरान अजीत नगर झुग्गी बस्ती में पुलिस की टीम को एक महिला पर नजर पड़ी जो हाथ में पॉलिथीन का थैली लेकर जा रही थी. पुलिस टीम को देखकर महिला भागने लगी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पॉलिथीन की जांच की गई तो उसमें 11 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. महिला ने पूछताछ में अपना नाम निशा बताया. निशा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. निशा ने पूछताछ में बताया कि सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक अज्ञात शख्स स्मैक खरीद कर झुग्गी बस्तियों में बेचा करते थी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप