नई दिल्लीः कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कई लोग योद्धा बनकर सामने आ रहे हैं. इन योद्धाओं में शामिल हैं उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में रहने वाली तीन मुस्लिम महिलाएं इमराना सैफी, शमा परवीन और नासरीन जो मैदान में उतर कर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम कर रही है.
रमजान के इस पाक महीने में ये महिलाएं रोजा रखकर बुर्का पहन कर क्षेत्र में घूम-घूमकर कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर क्षेत्र को सैनिटाइज कर रही हैं. ये तीनों महिलाएं भूखे प्यासे सैनिटाइजेशन किट को कमर में टांग कर मुस्तफाबाद की गलियों में जाकर सैनिटाइजेशन का काम कर रही है.
ये महिलाएं धार्मिक सौहार्द की मिसाल भी पेश कर रही है. क्षेत्र में पड़ने वाले मस्जिद, मंदिर और गुरुद्वारे में भी ये महिलाएं सैनिटाइजेशन कर रही हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे में सबसे प्रभावित इलाके शिव विहार जाकर भी ये महिलाएं सैनिटाइजेशन करती दिखी. शिव विहार की दुर्गा मंदिर को भी इन महिलाओं ने सैनिटाइज किया है.
लोगों का मिल रहा सहयोग
इमराना सैफी ने बताया कि वह आरडब्ल्यूए फेडरेशन ऑफ दिल्ली से जुड़ी हैं. फेडरेशन के कई लोग दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन का काम कर रहें हैं. इसे देखकर ही उन्होंने अपने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन की शुरुआत की. इमराना ने बताया कि क्षेत्र के लोगों का उन्हें सहयोग मिलता है.