नई दिल्ली: चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद कुछ नेताओं ने सवाल उठाया था कि दिल्ली में रमजान के दौरान वोटिंग होनी है और मुस्लिम मतदाता भारी संख्या में निकल कर वोट नहीं कर सकेंगे. लेकिन ओखला विधानसभा के जामिया नगर इलाके में इस दावे से उलट तस्वीर दिखी.
बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता
वहां के मुस्लिम मतदाता भारी संख्या में वोट देते नजर आए. आपको बता दें कि जामिया नगर ओखला विधानसभा के अंतर्गत आता है जहां भारी संख्या में मुस्लिम मतदाता हैं.
शिक्षा-रोजगार मुख्य मुद्दा रहा
गौर करने वाली बात ये भी है कि यहां महिलाओं की भी अच्छी संख्या थी. ईटीवी भारत ने यहां कुछ लोगों से बातचीत कर उनके मुद्दे और रमजान में वोटिंग को लेकर परेशानियों पर बातचीत की. शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और स्थानीय मुद्दों को इनमें से ज्यादातर लोगों ने अपना मुद्दा बताया.
रमजान में नहीं हुई परेशानी
रमजान के दौरान वोटिंग की परेशानियों पर उनका कहना था कि ये कोई परेशानी है ही नहीं. इनमें से ज्यादातर लोग इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि रोजा के कारण मुस्लिम समुदाय के लोग वोट डालने बाहर नहीं निकलेंगे.