नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में धारदार हथियार से बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. महिला का शव खून से लथपथ हालत में उनके घर से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि पूरी घटना का पता लगाया जा सके.
दुकान में मिला शव: महिला की पहचान 65 वर्षीय शिवकला के तौर पर हुई है. शिवकला दयालपुर थाना अंतर्गत न्यू मुस्तफाबाद के नेहरू विहार के रोड नंबर 7 के अपने मकान में रहती थी. उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी है. महिला की तीन बेटी हैं, जिसकी शादी हो चुकी है. शिवकला अपने मकान के बाहरी हिस्से में परचून की दुकान चलती थी और रात के समय दुकान में ही बने बेड पर सो जाया करती थी.
बुधवार सुबह तकरीबन 8:30 बजे आसपास के लोगों ने साफ सफाई करते हुए देखा. इसके बाद काफी समय तक महिला ने दुकान नहीं खोला. कोई ग्राहक जब दुकान में दाखिल हुआ तो वहां उसे महिला का खून से लथपथ पड़ा शव मिला. शव के पास में ही धारदार हथियार पड़ा था और दुकान का सारा सामान बिखरा था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, ट्रांसजेंडर की मदद से लोगों को फंसाकर करते थे लूट
जांच में जुटी पुलिस: शव मिलने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही दयालपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला के डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की भी मौके पर पहुंचे. क्राइम टीम और ऑफिशियल की टीम ने घटनास्थल का जांच किया. डीसीपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
महिला का ज्वेलरी गायब है और घटनास्थल से महिला की हत्यारे से झ़ड़प के निशान मिले हैं. डीसीपी का कहना हैं कि आरोपी की फ्रेंडली एंट्री हुई है. इससे यह आश्, जिससे आशंका है कि जिसने वारदात को अंजाम दिया है उसे महिला जानती थी. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हैं.
ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: मालवीय नगर में दो पड़ोसियों ने पुराने झगड़े में बेलदार पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज