नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली में छत से फेककर अपने दो मासूम बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही महिला द्वारा अत्महत्या के प्रयास के मामले में भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
महिला की हालत नाजुक
पूर्वी दिल्ली डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ बच्चों की हत्या व आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है वह बयान देने की हालत में नहीं है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला का पति से संबंध ठीक नहीं था दोनों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था.
क्या था मामला
आपको बता दें कि 34 वर्षीय आलिया अपने पति मनोवर, 8 वर्षीय बेटी महक, बेटे आफरान के साथ लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र की एक बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर रहती थी. मनोवर सदर बाजार में ऑटो पार्टस की दुकान चलाता है. सोमवार रात करीब 9:00 बजे महिला नेसबसे पहले तीसरी मंजिल से अपने बेटे आफरान को फेंका फिर पड़ोसी की दो मंजिला छत पर अपनी बेटी महक को भी फेंक दिया और खुद भी छलांग लगा दिया. आसपास के लोगों ने तीनों को अस्पताल में दाखिल कराया जहां डॉक्टर ने महक और अफरान को मृत घोषित कर दिया. जबकि आलिया की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.