नई दिल्ली: फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की तरफ से आईपी एक्सटेंशन की सोसाइटीज को जीरो वेस्ट सोसाइटी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी ने दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन के साथ मिलकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में शामिल हुए शाहदरा साउथ जोन के असिस्टेंट कमिश्नर रूबल सिंह ने सोसायटीज के पदाधिकारियों को वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों के प्रति जागरूक किया साथ ही उन्हें निगम की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें :- तिहाड़ जेल की सुरक्षा में नई तकनीक HCBS का होगा इस्तेमाल
रूबल सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की तरफ से जीरो वेस्ट कि नियमों को पालन कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए निगम की तरफ से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोग अभियान में अपना सहयोग भी कर रहे हैं. दिल्ली नगर निगम प्राइवेट कंपनी के साथ मिलकर लोगों के घरों से कूड़ा उठा रहा है और उसका निस्तारण भी किया जा रहा है. लेकिन हाउसिंग सोसायटी को खुद वेस्ट मैनेजमेंट करना होगा. इसके लिए दिल्ली नगर निगम उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है.
ये भी पढ़ें: LG ने दिया आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश, पार्टी ने विज्ञापन मद में किया है खर्च
फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी अजय गुप्ता ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी का लगातार प्रयास रहा है कि आईपी एक्सटेंशन की सोसाइटी जीरो वेस्ट सोसाइटी बने. इस काम में फेडरेशन को नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप