ETV Bharat / state

सांसद मनोज तिवारी ने मुस्लिम महिलाओं को बताया मोदी सरकार की योजनाओं के फायदे

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा में शनिवार को बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान का आयोजन हुआ. इसमें मुस्लिम महिलाओं के लिए रामनगर में एक सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने पीएम मोदी की तारीफ की और उनके कामों को जनता तक पहुंचाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 10:46 PM IST

सांसद मनोज तिवारी

नई दिल्ली: महा जनसंपर्क अभियान के तहत उत्तर पूर्वी दिल्ली के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मुस्लिम महिलाओं के लिए रामनगर में एक सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें शामिल लाभार्थी मुस्लिम महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी शामिल हुए और उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच 9 वर्ष में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ को रखा.

इस अवसर पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना भेदभाव के महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं देश की आधी आबादी को समर्पित की है. जिसमें तीन तलाक जैसी कुरीति को समाप्त करना प्रमुख रूप से शामिल है. इसके साथ ही महिलाओं के नाम से आवास खरीदने पर सस्ता लोन और सब्सिडी सुकन्या योजना, उज्जवला गैस योजना, जननी सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, घर की रसोई का ध्यान रखते हुए गैस मुफ्त देने के बाद मुफ्त राशन देने की योजना, विधवा और विकलांग महिलाओं को पेंशन योजना आदि प्रमुख योजनाएं हैं.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी की महा जनसंपर्क अभियान में विजय रुपाणी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली ऐसी सरकार है, जिसने मुस्लिम महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए है. महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार देकर समाज के हर क्षेत्र में सिर उठा कर जीना सिखाया. इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कार्य मोहम्मद हारून ने कहा कि अन्य पार्टियां मुसलमानों का तुष्टिकरण कर वोट बटोरती रही, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने बिना भेदभाव के सबको साथ लेकर सब के विकास के लिए काम किया. भारतीय जनता पार्टी ने मुसलमानों को देश की हर योजना, हर संसाधन और हर सुविधा पर बराबर का हिस्सा दिया.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में हुई BJP की टिफिन बैठक, मीनाक्षी लेखी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

सांसद मनोज तिवारी

नई दिल्ली: महा जनसंपर्क अभियान के तहत उत्तर पूर्वी दिल्ली के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मुस्लिम महिलाओं के लिए रामनगर में एक सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें शामिल लाभार्थी मुस्लिम महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी शामिल हुए और उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच 9 वर्ष में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ को रखा.

इस अवसर पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना भेदभाव के महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं देश की आधी आबादी को समर्पित की है. जिसमें तीन तलाक जैसी कुरीति को समाप्त करना प्रमुख रूप से शामिल है. इसके साथ ही महिलाओं के नाम से आवास खरीदने पर सस्ता लोन और सब्सिडी सुकन्या योजना, उज्जवला गैस योजना, जननी सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, घर की रसोई का ध्यान रखते हुए गैस मुफ्त देने के बाद मुफ्त राशन देने की योजना, विधवा और विकलांग महिलाओं को पेंशन योजना आदि प्रमुख योजनाएं हैं.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी की महा जनसंपर्क अभियान में विजय रुपाणी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली ऐसी सरकार है, जिसने मुस्लिम महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए है. महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार देकर समाज के हर क्षेत्र में सिर उठा कर जीना सिखाया. इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कार्य मोहम्मद हारून ने कहा कि अन्य पार्टियां मुसलमानों का तुष्टिकरण कर वोट बटोरती रही, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने बिना भेदभाव के सबको साथ लेकर सब के विकास के लिए काम किया. भारतीय जनता पार्टी ने मुसलमानों को देश की हर योजना, हर संसाधन और हर सुविधा पर बराबर का हिस्सा दिया.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में हुई BJP की टिफिन बैठक, मीनाक्षी लेखी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.